Site icon News Today Chhattisgarh

देश के आधा दर्जन राज्यों में फिर आयकर छापा, 60 स्थानों पर कार्रवाई जारी, 700 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का खुलासा

नई दिल्ली / आयकर विभाग ने एक बार फिर छापामार कार्रवाई कर कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। मंगलवार सुबह अचानक कई ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश हुई है। बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन राज्यों में एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कथित कर चोरी को लेकर चेन्नई से संचालित एक प्रमुख व्यापारिक समूह के परिसर में सर्वे और जब्ती अभियान चलाया गया है।

यह छापेमारी चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मुंबई में स्थित 60 परिसरों में की गई है। छापामार कार्रवाई की पुष्टि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी ने भी की है। सीबीडीटी ने बताया, ‘आयकर विभाग ने 700 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है। उसके मुताबिक छापेमारी के दौरान 23 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी भी जब्त की गई है। यही नहीं फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर 110 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति भी बरामद हुई है।’ फ़िलहाल आयकर विभाग की सक्रियता से राजनैतिक गलियारा भी गरमाया हुआ है।

ये भी पढ़े :कोरोना का कहर : 15 दिन में 183 छात्र हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, इंस्टीट्यूट और मेस बंद

Exit mobile version