छत्तीसगढ़ में आयकर छापा बवाल , मुख्यमंत्री बघेल का तंज – छापों से आयकर रेकी का खर्च भी नहीं निकला , साढे चार करोड़ के लेन -देन की खबरों को बेबुनियाद बताया CSIDC के MD अनिल  टुटेजा ने ,  पाठ्य पुस्तक निगम के MD की रहस्यमय चुप्पी  

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में इनकम टेक्स और ईडी की छापामार कार्रवाई थमने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है | फेक न्यूज का दावा कर  कोई मीडिया पर हमले की तैयारी में है , तो कोई छापो के तौर तरीकों को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों ले रहा है | दो अफसरों के बीच साढ़े चार करोड़ के लेनदेन के आरोपों से घिरे एक अफसर ने अपनी सफाई दी है , तो दूसरे की चुप्पी रहस्यमय बनी हुई है | इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयकर-ईडी की छापेमार कार्रवाई पर चुटकी ली है |मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे प्रहार करते हुए कहा कि आयकर का विरोध नहीं है लेकिन छापे से पहले एसपी को सुचना दी जाती है | यहां एसपी को छोड़ डीजीपी तक को जानकारी नहीं दी गई | छापे के साथ माहौल बनाया गया कि अब सीबीआई ,ईडी आएगी | नोट गिनने की मशीनें मिल रही है | छापे में सिर्फ 2 करोड़ 56 लाख रुपए मिले उन्होनें तंज कसे कि वे छह माह से यहां रेकी कर रहे थे | इसका खर्च तक वसूल नहीं हो पाया |   

उधर मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र और CSIDC के MD अनिल टुटेजा ने भी दावा किया कि वे बेबुनियाद खबरों और अफवाहों का शिकार हो रहे है | उन्होंने पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व MD अशोक चुतर्वेदी से साढ़े चार करोड़ के लेनदेन की खबरों को सिरे से ख़ारिज किया है |  

आईएएस अनिल टुटेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी से उनका कोई लेना -देना नहीं रहा है |  उन्होंने कहा कि कभी भी शेल कंपनियों में कोई निवेश उन्होंने नहीं किया है | उनके मुताबिक छवि खराब करने के लिए भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है | टुटेजा ने कहा कि वे बेबुनियाद खबर का प्रसारण करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने जा रहे है | टुटेजा ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके किसी भी शराब कारोबारी अथवा अन्य किसी भी निजी कारोबारी से किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष व्यवसायिक संबंध नहीं है | आयकर विभाग को उन्होंने पूछताछ में यह भी बताया है कि उनके पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी अशोक चतुर्वेदी से हाल फ़िलहाल में न तो कोई मुलाकात हुई है और न ही बातचीत हुई है | इसके बाद भी कुछ लोगों के द्वारा जानबूझकर छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है | 

उधर पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व एमडी अशोक चतुर्वेदी ने आयकर छापों और अनिल टुटेजा के साथ साढ़े चार करोड़ के लेनदेन की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है | दिल्ली से एक खबरिया अंग्रेजी चैनल की प्रसारित रिपोर्ट के बाद से उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया है | फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में आयकर-ईडी के छापों के बाद राजनीति गरमाई हुई है | यह पहला मौका है जब राज्य में ईडी-आयकर की टीम ने शराब कारोबारियों , व्यापारियों के साथ साथ आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है |