छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे, रायपुर, कोरबा, बिलासपुर और भिलाई में तड़के शुरू हुई कार्रवाई

0
12

रायपुर। आज सुबह लगभग 5 बजे प्रदेश के कई शहरों में आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़े हैं। इनमे कई कारोबारी शामिल हैं, जिनका अरबों का व्यवसाय है। पता चला है कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी आयकर की टीमें पहुंची हुई हैं।

छापे की पहली खबर कोरबा से आयी जहां कारोबारी भगवान दास अग्रवाल के संस्थानों में IT का छापा पड़ा है। भगवान दास के प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ सेल्स में सैमसंग मोबाइल के अलावा अनेक ब्रांडेड खाद्य वस्तुओं की एजेंसी है। इसके अलावा कोरबा में जवेलर्स अनोपचंद-त्रिलोकचंद का कारोबार और हीरो की दुपहिया गाड़ियों के एजेंसी भी इन्ही की है। कोरबा शहर के बड़े कारोबारियों में शुमार भगवान दास अग्रवाल के निवास पर सुबह लगभग 5 बजे IT की टीम दो गाड़ियों में पहुंची।

इस बीच पता चला है कि भगवान दास के अग्रसेन भवन के पास स्थित उनके भाई राजकुमार अगवाल के यहां भी IT की टीम ने छापा मारा है। राजकुमार अग्रवाल की फर्म SCC का कोयले का बड़ा कारोबार है।

राजधानी में भी छापों से मचा हड़कंप
IT की अनेक टीमों ने राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। इनमे चौबे कॉलोनी स्थित रवि सिंघल के माकन में रेड पड़ी है। रवि सिंघल रायगढ़ में संचालित स्काई अलॉयस के मालिक बताये जा रहे हैं। उधर वालफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के यहां IT की कार्रवाई चल रही है, वही शंकर नगर स्थित ओम श्री अपार्टमेंट में भी छापा पड़ा है। सुमित कोल फ़्रीडर्स में भी छापे की खबर है।

अभी तक जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक छापों में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की आयकर विभाग की टीमें 7 अधिकारियों के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई कर रहीं हैं। रायपुर और कोरबा के अलावा बिलासपुर, रायगढ़ तथा भिलाई में भी छापे की कार्रवाई की खबरे आ रही है।