Income Tax Raid : मुंबई के झोपड़पट्टी में IT की दस्तक ,पॉलिटिकल फंडिंग के मामले में यहां भी ब्लैकमनी ,सायन और बोरिवली इलाकों में छापेमारी, नेताओं और अफसरों की काली कमाई यहां भी ,दूसरे दिन भी रेड जारी.

0
13

मुंबई : पॉलिटिकल फंडिंग के मामले में अब झुग्गी झोपड़िया भी इनकम टैक्स की रडार पर है | मुंबई में आईटी विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है | बताया जाता है कि कई नेताओ और अफसरों के झुग्गी -झोपड़ियों में  मालिकाना हक़ के दस्तावेज हाथ लगे है | मुंबई में कुछ खास इलाकों की झुग्गी -झोपड़ियों की कीमत करोड़ो में है | यहाँ कई नेताओ और अफसरों ने बड़ा निवेश किया है | IT टीम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सायन और बोरिवली इलाकों में छापेमारी कर रही है |

यहाँ करोड़ों रुपए की पॉलिटिकल फंडिंग और हेराफेरी के मामले सामने आये है | खास बात यह है कि सायन इलाके में एक झोपड़पट्टी में ब्लैकमनी के निवेश सम्बन्धी दस्तावेज भी बरामद हुए है | इसके अलावा महाराष्ट्र के ही औरंगाबाद में भी लगातार दूसरे दिन छापेमारी शुरू है. मिड डे मील डिलिवरी करने वाले व्यापारी सतीश व्यास नाम के घर, कार्यालय और होटल पर छापेमारी की जा रही है. चार ठिकानों में करीब 56 अधिकारी मिलकर छापेमारी कर रहे हैं | सतीश व्यास के घर से आयकर विभाग के अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज मिलने की बात सामने आ रही है | 

राजस्थान के स्कूलों में मिड डे मील से जुड़े स्कैम का लिंक औरंगाबाद से माना जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग ने देश के 110 स्थानों में छापेमारियां की हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूरी तरह से ऐक्शन मोड में आ गया है | व्यास को राजस्थान के स्कूलों में मिड डे मील सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है. उन्हें राजस्थान के अनाज घोटाले (Rajasthan Food Grain Scam Case) से संबंधित भी बताया जा रहा है | राजस्थान के मिड डे मील स्कैम का औरंगाबाद कनेक्शन राजस्थान के इस घोटाले का मामला देश के कई ठिकानों से जुड़ा हुआ पाया जा रहा है |