Site icon News Today Chhattisgarh

Income Tax Raid:उत्तरप्रदेश में “ऑपरेशन बाबू साहेब” पार्ट- 2 बड़े अफसरों के खिलाफ आयकर दबिश ,दो दर्ज़न ठिकानो पर मारा छापा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एलान-भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अफसरों के 25 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है | यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ पहली बार सरकारी अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इनकम टैक्स ने एक साथ सभी जगहों पर छापा मारा है. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ,कानपुर समेत दिल्ली में आयकर विभाग की छापेमारी अभी भी चल रही है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में दिल्ली -नोएडा में बेनामी संपत्ति अर्जित करने वाले कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट इनकम टैक्स की रडार पर हैं | कई विभागों में कार्यरत रहते हुए इन  अधिकारियों ने बे-हिसाब संपत्ति बनाई है | सूत्रों के अनुसार UPICON से जुड़े ठेकेदारों के यहाँ भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.  

इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में उद्योग विभाग, उद्यमिता विकास संस्थान, उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान , यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड और प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी  रडार पर आ गए हैं | इससे पहले 18 जून को उपायुक्त उद्योग राजेश यादव, मंगलानी ग्रुप और गोल्डन बास्केट फर्म पर छापे मारकर करोड़ों रुपए सीज किए गए थे. ऑपरेशन बाबू साहेब’ के तहत आयकर विभाग ने गोल्डन बास्केट फर्म, उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव के कंपनी बाग चौराहा के पास वीआईपी रोड पर स्थित आवास पर छापा मारा था.

वह वर्षों से कानपुर में तैनात हैं. गोल्डन बास्केट के अंचित मंगलानी के घर से आयकर विभाग को 1.35 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी. 72 दिन बाद आयकर विभाग ने ‘आपरेशन बाबू साहेब’  का पार्ट टू लांच कर दिया.  वरिष्ठ नौकरशाहों के करीबी बताए जा रहे राजू चौहान और देशराज के ठिकानों पर लखनऊ और कानपुर में आज सुबह छापे मारे गए. कानपुर में राजू चौहान और देशराज के परिसरों पर छापे मारे गए हैं. दोनों ही रीयल इस्टेट के बड़े कारोबारी हैं. राजू चौहान के गेस्ट हाउस भी हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों का संबंध नौकरशाहों के परिवार के साथ किए गए जमीन के बड़े सौदों में सामने आया है | तलाशी के दौरान मिले कुछ आपत्तिजनक सबूत राजू चौहान और देशराज के परिसरों से मिले हैँ. दोनों के पास बड़े-बड़े लैंड बैंक हैं | 

कानपूर और लखनऊ में नेताओ के करीबी अफसरों पर गाज गिरी है | इनमे देशराज कुशवाहा, पूर्व कबीना मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के करीबी बताए जाते हैं. बाबू सिंह कुशवाहा ने देशराज के नाम से अरबों की संपत्तियां खरीदी हैं. देशराज, कानपुर लखनऊ समेत अन्य जिलों में सैकड़ों बीघे जमीनों के मालिक हैं. इसके अलावा वह कोचिंग संचालक राज कुशवाहा के कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन भी हैं. 

Exit mobile version