छत्तीसगढ़ में सत्ता के कर्णधारों की दहलीज पर फिर आयकर – ईडी की दस्तक, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड के करीबी चार्टेट अकॉउंटेट संजय संचेती और कमलेश जैन के खंगाले गए लॉकर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद दिल्ली से रायपुर पहुंचा CBDT का अमला, अगला नंबर किसका ?

0
12

रायपुर / रायपुर में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचकर आयकर – ईडी की टीम ने कुछ लॉकरों की तलाशी ली है | दिल्ली से पहुंची 8 सदस्यों की इस टीम के आने से एक बार फिर सत्ता के कर्णधारों की चर्चा शुरू हो गई है | बताया जाता है कि वरिष्ठ अफसरों की इस टीम ने चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय संचेती और कमलेश जैन के बैंक अकाउंट और लॉकरों की जांच की | गौरतलब है कि आयकर – ईडी दिल्ली की टीम ने 27 फरवरी 2020 को रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के करीबी लोगों के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की थी |

इस दौरान हुई छापेमारी से कांग्रेस के गलियारे से लेकर प्रशासनिक हलकों तक में हड़कंप मच गया था | दरअसल छापेमार कार्रवाई राज्य के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, वरिष्ठ आईएएस अनिल टुटेजा, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, आबकारी आयुक्त एपी त्रिपाठी, रायपुर मेयर एजाज ढेबर समेत राज्य सरकार के करीबी लोगों के ठिकानों में हुई थी | इस कार्रवाई को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना विरोध भी जताया था |

हालाँकि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण फैलने और पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति निर्मित होने से मामला ठप्प पड़ गया था | अब 9 माह बाद एक बार फिर आयकर – ईडी का अमला पुनः सक्रिय नजर आ रहा है |जानकार बता रहे है कि पूर्व में किन्ही कारणों से स्थगित हुई कार्रवाई को पुनः जारी किया गया है |

सत्ता के गलियारों से यह भी खबर आ रही है कि जिन ठिकानों पर आयकर – ईडी ने दबिश दी थी, वहां उनके सामने खोदा पहाड़ निकली चुहियाँ जैसी स्थिति निर्मित हुई थी | लिहाजा केंद्र की इस टीम को फेस सेविंग के लिए अपनी कार्रवाई ठप्प करनी पड़ी थी | सत्ता के गलियारों में इस कार्रवाई को बासी कढ़ी में उबाल आने की संज्ञा दी जा रही है |

उधर छत्तीसगढ़ में हुई छापेमारी को लेकर CBDT ने बाकायदा प्रेस नोट जारी कर ब्यौरा पेश किया था | इस प्रेस नोट में करोड़ो की नामी – बेनामी संपत्ति और आपत्तिजनक दस्तावेजों की जब्ती का हवाला दिया गया था | हालाँकि सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं ने CBDT के इस प्रेस नोट को झूठा करार देकर छापेमारी को छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने वाली साजिश करार दिया था |

बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और केंद्र सरकार के नेताओं से मेल मुलाकात को लेकर दिल्ली – नागपुर प्रवास पर रहे | इस कामयाब दौरे को समाप्त कर रायपुर पहुंचते ही दिल्ली से आयकर – ईडी की टीम का आ धमकना लोगों को सिर मुंडाते ही ओले पड़ने जैसा प्रतीत हो रहा है |

ये भी पढ़े :दो बैंक और लाखों ग्राहक, गाढ़ी कमाई तिजोरी में, दोनों बैंकों के डूबने की आशंका से मुसीबत में ग्राहक, आपकी जमा रकम तो नहीं इन बैंक में, RBI ने दोनों ही बैंकों का ब्यौरा लिया जाँच में