MP News : ग्वालियर में आयकर विभाग का छापा, प्रॉपर्टी और सराफा कारोबारी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अब तक 40 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी

0
11

ग्वालियर।MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में प्रॉपर्टी डीलर और सराफा कारोबारी पारस जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा तीसरे दिन भी जारी है। सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के 100 आयकर अधिकारियों की टीम ने पारस जैन और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर रेड मारी थी।

छापेमार कार्रवाई के दौरान पारस जैन और उनके सहयोगियों के पास 4 करोड़ की नगदी, 20 करोड़ रुपये का हुंडी कारोबार दस्तावेज, 10 बैंक लॉकर जिसमें बेशकीमती जेवरात बरामद हुए हैं। वहीं आज 15 बैंक लॉकर और खोले जाएंगे। इनकम टैक्स की टीम के हाथ कुछ ऐसी जानकारी भी लगी है जिससे पारस और उनके सहयोगियों के हवाला कारोबार से जुड़े होने की संभावना हैं।

आपको बता दें कि सोमवार सुबह इनकम टैक्स की मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने पारस जैन और उनके सहयोगियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान अब तक नगद लेनदेन, प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त और लगभग 40 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

इन टीमों ने कारोबारी पारस जैन के मुरार के ज्वैलरी शोरूम, चेतकपुरी के ऑर्चिड टावर और इंदरगंज के संजय कॉम्प्लेक्स के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम इन तीनों स्थानों पर सोमवार सुबह से ही दस्तावेज खंगाल रही है। फिलहाल इनकम टैक्स की यह कार्रवाई कल तक जारी रह सकती है, जिसमें और कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।