Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में ईडी से बचे तो आयकर विभाग ने घेरा ,आधा दर्ज़न से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी,रियल एस्टेट कारोबारी,ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और शराब कारोबारी के ठिकानो पर दी गई दबिश…

0
11

Income Tax Raid रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से लगातार आयकर विभाग ने धावा बोला है | बताया जाता है कि कुछ कारोबारी ईडी की निगाहो से बच निकलने की कवायत में जुटे ही थे की आयकर ने कार्यवाही कर दी | राजधानी रायपुर समेत रायगढ़, बिलासपुर के अलावा कई जिलों में आयकर विभाग ने दबिश दी है | इस छापेमारी में लोहा कारोबारी, रियल एस्टेट कारोबारी,ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के एक दर्ज़न से अधिक ठिकानों पर आईटी की टीमें दबिश दी हैं. इस छापेमारी में राजधानी रायपुर में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला समेत रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में कारोबारियों के ठिकानो पर आईटी टीम की छापेमारी कर जारी है |

ये भी पढ़े : Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले में ईडी ने 30 जगहों पर मारा छापा

ये भी पढ़े :CISF की महिला कांस्टेबल के लिए “वैवाहिक वेबसाईट” बनी मुसीबत