राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी के एल ध्रुव ने हरि झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना , 32वां जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन करने लोगों से की अपील

0
10

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा – 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जिला मुख्यालय के बस स्टैंड परिसर में कलेक्टर विनीत नंदनवार एसपी के एल ध्रुव ने शुभारंभ की । इस दौरान आला अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए यातायात रथ को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया । बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर व एसपी ने भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर इस की शुरूआत की । ट्रैफिक नियमों के मुख्य अधिकारी डीएसपी अनिल विश्वकर्मा व उनके टीम ने कलेक्टर एसपी का स्वागत कर यातायात सुरक्षा संबंधित जानकारी दी ।

एसपी के.एल. ध्रुव व्यक्त की चिंता

32वें सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर को संबोधित करते हुए सुकमा एसपी ने सड़क दुर्घटना में हो रहें मौतों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि । प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित की जाती थी । लेकिन इस बार यह अभियान एक माह के लिए चलाया जाएगा कहते कहा कि । लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ रही हैं और लोगों की मृत्यु हो रही हैं । हमें इस पर काबू पाना होगा । यातायात नियमों का पालन करना सभी सुनिश्चित करें । हमें अपने घर से यातायात नियमों का पालन करने की शुरुवात की जानी चाहिए । सबसे पहले अपने बच्चों और फिर परिजनों को विस्तार से यातायात नियमों के बारे में समझाएं कहते यातायात नियमों का पालन करने करने एवंम जीवन सुरक्षित के लिए जागरूक किया ।

आपकी सुरक्षा आपके हाथों में हैं – कलेक्टर सुकमा

सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने निर्धारित गति से वाहान चलाने की समझाईश देते । जिले वासीयों को शराब के सेवन से दूर रहने की तथा ऐसे अवस्था में वाहानों को चलाने से बचने के लिए जागरूक किया । विनीत ने कहा कि आप अपने साथ दूसरे की जान भी ख़तरे में डालने से बेहतर है कि अपने व्यवहार परिवर्तन पर हमें ध्यान दिया जाये । वाहन चलाते समय कभी भी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए । मैं केवल समझा सकता हूं। लेकिन अपनी जान की कीमत आपको समझनी होगी । जरा सोचिए सड़क दुर्घटना में अगर किसी की अचानक मौत होती हैं तो उसके परिजनों पर क्या बीतती होगी ।