कोरोना के बढ़ते मामलों  को देखते हुए, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक की अवधि बढ़ी ,अब 31 मार्च तक पाबंदी      

0
9

नई दिल्ली /  कोरोना के बढ़ते मामलों  को देखते हुए विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है  DGCA ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है |  बता दें कि देश में COVID-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को निलंबित किया गया था |  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह पाबंदी 28 फरवरी तक लागू थी लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिली है उसके बाद DGCA ने इसे एक महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है | 

डीजीसीए ने शुक्रवार देर शाम इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किए |  उनके द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ‘भारत से’ और ‘भारत के लिए’अनुसूचित अंतराराष्ट्रीय यात्राओं को 31 मार्च 2021, रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है |  हालांकि DGCA ने इसके साथ यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है |   

बताया कि यह आदेश मालवाहक उड़ानों और उन विमानों पर लागू नहीं होगी जिन्हें DGCA से पहले ही अनुमति मिल चुकी है | कोरोना महामारी के फैलने और लॉकडाउन के समय से भी यानी 26 जून 2020 से ही भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है. इस बाबत DGCA द्वारा समय समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते रहे हैं |  हालांकि फिलहाल कुछ विमानों को देश में शुरू कर दिया गया है लेकिन उनकी संख्या कम है |  कोरोना पर लगाम लगाने को लेकर एहतियात के तौर पर ऐसा किया जा रहा है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ समेत इन 10 राज्यों में नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, जन सेवा केन्द्र में कार्ड बनाने के लिए नहीं देने पड़ेंगे 30 रुपए, एक मार्च से मुफ्त में बनेगा कार्ड