कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का किया फैसला, 21 से 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर लगाई अस्थाई रोक, परिवहन विभाग ने जारी किये आदेश

0
14

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाले परिवहन को बंद करने का फैसला लिया है|  मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है कि महाराष्ट्र से आने वाली यात्री बस परिवहन को बंद किया जायेगा|  बता दें दोनों राज्यों के बीच 21 मार्च से 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रोक रहेगी | 

बता दें महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार शाम करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं| वहीँ 58 लोगों की मौत हुई है| अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 23,96,340 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं|  इनमें से 21,75,565 लोग ठीक हुए हैं|  53,138 लोगों की मौत हुई है| 

मध्य प्रदेश में गुरुवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 917 कोरोना के नए मामले आए हैं जबकि 1 मरीज की मौत हुई है. वहीं 500 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के अब तक 2,71,957 मामले आ चुके हैं जिनमें 2,62,031 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 6,032 हैं |  राज्य में कोरोना से  3,894 लोगों की मौत हुई है |