महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कोरोना के मद्देनजर धारा 144 लागू, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दल गठित, मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई

0
4

रिपोर्टर – मनोज सागर 

बालाघाट / महाराष्ट्र की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के प्रकरणों में वृद्धि को देखते हुए मंगलवार को पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई | मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराने के लिए दल गठित कर दिए गए हैं और मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी |

बता दें कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से महाराष्ट्र की सीमा लगी हुई है | दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन समेत कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं है |मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गये लोगों की कुल संख्या 2,59,969 तक पहुंच गई थी | मध्ये प्रदेश में इस कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,855 हो गई है |