राजधानी में ईद के मद्देनज़र लॉक डाउन के बीच थोड़ी रियायत, कल मना सके ईद इसलिए खुले रहेंगे ये प्रतिष्ठान

0
19

रायपुर / लॉक डाउन के बीच जिला प्रशासन ने ईद के मद्देनज़र जारी किया निर्देश। ईद के चलते आज किराना, सेवई और मिठाई दुकानो को खोलने की अनुमति मिली है। लॉक के चलते रविवार को इन दुकानों के खुलने पर था प्रतिबंध। ईद के कारण आज के लिए किराना, सेवई और मिठाई की दुकान से प्रतिबंध हटाया गया।

इस बार कोरोना संकट के बीच पूरे देश में ईद मनाई जाएगी, जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में ही ईद की नमाज अदा करने दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने अपील की है | कोरोना वायरस और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए बेहद सादगी के साथ घरों में रहकर ईद मनाएं | नमाज भी घर में ही अदा करें | लॉकडाउन में मस्जिदों में आम लोगों के जाने पर पाबंदी है, इसलिए एहतियात बरतें |

शाही ईमाम के मुताबिक ईद की नमाज जमात में अदा की जाती है | हालांकि इस बार कोरोना संकट को देखते हुए सभी धार्मिक स्थल बंद हैं, इसलिए मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत नहीं है |