UP के हरदोई में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली घटना, प्रेम प्रसंग से गुस्साएं पिता ने पहले बेरहमी से किया बेटी का कत्ल, फिर कटा हुआ सिर लेकर पैदल चल पड़ा थाने की ओर, खौफनाक मंजर देख लोगों के उड़े होश

0
13

हरदोई / उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से ऑनर किलिंग का एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है | जहां पर बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया | इतना ही नहीं बेटी की हत्या के बाद पिता उसका सिर लेकर हाथों में लटकाए पुलिस स्टेशन की तरफ जा रहा था | तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया | इस खौफनाक मंजर को जिस किसी ने भी देखा उसके होश उड़ गए | घटना के बाद इलाके के चारों तरफ सनसनी फैल गई |

झकझोर कर रख देने वाला यह मामला मंझिला थाना इलाके का है | बताया जा रहा है कि इंटर में पढ़ने वाली 18 साल की लड़की के परिवार के चचेरे भाई से उसके प्रेम संबंध थे | आरोपी पिता का नाम सर्वेश है | पिता सर्वेश ने दो दिन पहले अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था | उस समय तो बेटी मौके से फरार हो गई थी | लेकिन लड़की का पिता उसके बाद से काफी नाराज था | बुधवार शाम पिता ने बेटी पर फरसा से कई वार किए और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया |

आरोपी पिता बेटी का सिर हाथ में लेकर मझिला थाने की तरफ चल दिया | रास्ते में लोग यह तमाशा देखते रहे लेकिन किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई | इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई | जब तक पुलिस पहुंचती वह खुद ही थाने पहुंच रहा था | तभी सूचना मिलते ही हरदोई के एसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे |

उसे देखकर पुलिसकर्मियों के भी हाथ पैर फूल गए | उन्होंने तुरंत ही शख्स को हिरासत में ले लिया | हरदोई के एसपी अनुराग वत्स के मुताबिक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने की योजना बनाई थी | लेकिन घर में बेटी को अकेला पाकर उसने घर का दरवाजा बंद कर बेटी का सिर काट डाला |

ये भी पढ़े : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने देर रात तक की पूछताछ, विभिन्न परिसरों से दस्तावेज और कंप्यूटर आदि उपकरण किए गए जब्त, आज भी चल सकता है सर्च ऑपरेशन

इसके बाद उसके कटे हुए सिर को हाथ में लेकर पुलिस थाने की तरफ पैदल निकल पड़ा | आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है | उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है | बहरहाल इस खौफनाक घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है |