इस राज्य में आयकर विभाग ने डॉक्टरों को लिया आड़े हाथों, छापेमार करवाई में 100 करोड़ रुपए के अघोषित लेनदेन का खुलासा

0
10

दिसपुर / आयकर विभाग ने असम के कुछ जाने माने डॉक्टरों के यहां छापा मारकर करीब सौ करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा है। सीबीडीटी ने बताया कि 8 जनवरी को आयकर अधिकारियों ने गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और नालबाड़ी के 29 ठिकानों पर छापा मारकर बड़ी कर चोरी पकड़ी और 7.54 करोड़ की नकदी जब्त की है। इनमें कुछ बड़े अस्पताल भी शामिल थे।

सीबीडीटी ने बताया कि जब्त की गई नकदी का ब्योरा न तो अस्पतालों के पास था और न ही उसमें कार्यरत डॉक्टरों के पास। इसके अलावा अफसरों ने पाया कि इन चिकित्सा सुविधाओं के टर्नओवर में भारी हेरफेर हुआ था। अस्पतालों पर चिकित्सा सेवा के लिए दिए गए बिलों में हेरफेर करने का आरोप था। कर चोरी के इरादे से अस्पतालों, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक केंद्रों के टर्नओवर में भी गड़बड़ी की गई थी। इसके अलावा इन डॉक्टरों के करीब 100 करोड़ रुपये के निवेश व खर्च का भी पता लगा जिसका कोई लेखाजोखा नहीं था।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के जशपुर में छात्राओं को अगवा कर बनाया गया बंधक, छात्रावास में रेप का प्रयास, पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद FIR दर्ज , जांच में जुटी पुलिस