इस राज्य में कोरोना के चलते बढ़ी सख्‍ती, स्‍कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद, बेवजह घूमने पर भी एक्शन, नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार

0
14

मुंबई, / महाराष्ट्र  में कोरोना वायरस  संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला किया है |  सरकार की ओर से पुणे में फिलहाल स्‍कूल और कॉलेजों को एक बार फिर से 28 फरवरी तक  बंद करने का फैसला लिया गया है |  इसके साथ ही एक बार फिर से कोचिंग सेंटर खोलने पर रोक लगा दी गई है |  बता दें कि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर राज्य में मामले लगातार बढ़ते रहे, तो 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है | महाराष्ट्र में उद्धव सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर एक बैठक करने वाली है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होटल्स , रेस्टोरेंट और बार को अब रात में केवल 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है |  पुणे में मायक्रो कॉन्टेंटमेंट फिर से शुरू करने की बात कही गई है |  फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं है लेकिन रात 11 बजे के बाद बेवजह घूमनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी |  पुणे में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही गई है |  इसके अलावा शादी समारोह , सम्‍मेलन और रैली में सिर्फ 200 लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई है |  यही नहीं सभी तरह कार्यक्रम के लिए पुलिस की लिखित अनुमति अनिवार्य कर दी गई है |

ये भी पढ़े : 1 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट , रहेगी सबकी निगाहें, आम आदमी के लिए क्या होगा बजट में खास

 महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है।महाराष्ट्र में COVID-19 मामलों में हालिया उछाल के मद्देनजर उद्धव सरकार ने वायरस पर अंकुश लगाने के लिए एक नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वाडेतीश्वर ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि इस पर राज्य सरकार जल्द ही फैसला लेगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक होने वाली है, जिसमें इसको लेकर फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़े : जब मस्जिद के लाउड स्पीकर से अज़ान की जगह आने लगी खर्राटे की आवाज़, जनता त्रस्त मौलवी साहब मस्त, देंखे वायरल वीडियो…

इस बीच ये भी खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम सात बजे महाराष्ट्र के लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे के इस संबोधन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में अचानक कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र में कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े : भारत में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, बढ़ते मामलों के बीच इन चार राज्यों में फिर लग सकता है लॉकडाउन?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बताया है कि देश में कोरोना के सभी एक्टिव केस में से 74 फीसद केस महाराष्ट्र और केरल से हैं। यहां कोरोना से मौतें भी सबसे ज्यादा हुई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 6,281 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में, पिछले चार हफ्तों में, साप्ताहिक मामलों ने एक तेजी दिखाई दी है। एक हफ्ते में ये मामले 18,200 से बढ़कर 21,300 हो गए हैं। इससे पॉजिटिव रेट भी 4.7 फीसद से बढ़कर 8 फीसद हो गई है। राज्य में कुल मामले बढ़कर 20 लाख 93 हजार 913 हो गए हैं। हालांकि, इसमें से 19 लाख 92 हजार 530 लोग रिकवर हो चुके हैं।यहां कोरोना के 48,439 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई, जिनमें नई मौतें भी शामिल हैं।