इस स्कीम में धांसू रिटर्न,10 हजार के निवेश पर मिलेंगे 16 लाख रुपये, कम जोखिम के साथ मोटी कमाई करने के लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट बेहतर विकल्प  

0
5

नई दिल्ली / पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश करने के कई फायदे होते हैं | इसकी सबसे खास बात है कि यह सुरक्षित रहता है और आम निवेश विकल्पों की तुलना में रिटर्न भी बेहतर मिलता है | अगर आप भी बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके ​लिए बेहतर विकल्प बन सकता है |  ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम का नाम है – पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट  इसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलता है | हम आपको आज पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 10 हजार की मामूली रकम को निवेश करके आप 16 लाख रुपये तक पा सकते हैं |

रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने पर TDS कटता है, अगर डिपॉजिट 40,000 रुपये से ज्यादा है तो 10 परसेंट सालाना की दर से टैक्स लगता है | RD पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगता है, लेकिन पूरे मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं लगता है | जिन निवेशकों की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है वो फॉर्म 15G भरकर TDS पर छूट पा सकते हैं, जैसा कि FD में होता है |
खाते में आपको रेगुलर पैसा जमा करते रहना पड़ेगा, अगर आपने पैसा जमा नहीं किया तो आपको हर महीने एक परसेंट जुर्माना देना होगा | 4 किश्तें चूकने के बाद आपका खाता बंद कर दिया जाता है |

ये भी पढ़े : अब फ्री में नहीं कर पाएंगे Google Pay से मनी ट्रांसफर , कंपनी पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस को कर रहा है बंद, अगले साल से देना पड़ेगा चार्ज, जानें पूरी डीटेल्स  

अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है | भारत सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है | रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने पर TDS कटता है, अगर डिपॉजिट 40,000 रुपये से ज्यादा है तो 10 परसेंट सालाना की दर से टैक्स लगता है | RD पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगता है, लेकिन पूरे मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं लगता है | जिन निवेशकों की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है वो फॉर्म 15G भरकर TDS पर छूट पा सकते हैं, जैसा कि FD में होता है |