रिपोर्टर – सीताराम नायक
जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर में टेस्ट ड्राइव के दौरान बेटे ने अपने मां बाप के ऊपर जीप चढ़ा दी | पीड़ित मां बाप जीप पर सवार अपने बेटे को देखकर फूले नहीं समा रहे थे | बेटे ने अचानक गाड़ी स्टार्ट कर एक्सीलेटर दबा दिया | गाड़ी फौरन अनियंत्रित हो गई | देखते ही देखते यह गाड़ी उसके मां बाप पर चढ़ गई | दूसरे ही पल माँ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता बुरी तरह से घायल | प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों ही पीड़ितों को फौरन जीप के चंगुल से निकाला और अस्पताल दाखिल कराया | बताया जाता है कि लड़के के पिता की हालत भी नाजुक है | दरअसल अनियंत्रित जीप ने उसके माता पिता को इस तरह अपनी चपेट में लिया कि वे इसके पहियों के नीचे आ गए थे | पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है | हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है | बताया जाता है कि आरोपी लड़का ड्राइविंग का शौकीन है , लेकिन न तो उसने ड्राइविंग सीखी है और ना ही जीप के फंक्शन को लेकर उसकी कोई ज्यादा जानकारी है |
जांजगीर के राहौद गांव में मातम पसरा है | यहां मार्शल जीप की ड्राइविंग सीट पर अपना हुनर दिखाने नवसीखिए बेटे ने गाड़ी चालू कर अपने ही माता पिता पर चढ़ा दी | घटना के वक्त वाहन से सामान उतार रहे उसके माता-पिता को कतई उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा गाडी चालू कर स्टार्ट लेगा | वो उसे ड्राइविंग सीट पर बैठा देखकर मन ही मन खुश हो रहे थे | लेकिन अगले ही पल जीप उनके ऊपर चढ़ गई। इससे पहले कि उन्हें संभलने का मौका मिलता मौके पर ही उसकी मां की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना शिवरीनारायण थाना के नगर पंचायत राहौद की है।
शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बांद्रा जिले से आये आयुर्वेद के जानकर इन दिनों इस इलाके में डेरा डाले हुए है | वो जड़ी बुटी के जरिए लोगों का इलाज करते है | फ़िलहाल मृतक मोरी सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | डाक्टरों के मुताबिक मृतक के पति जेंडर सिंह की हालत भी नाजुक है | पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त मार्शल जीप अपने कब्जे में ली है | पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी सूरज सिंह के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।