रिपोर्टर-रफीक खांन
सुकमा – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पृथक पृथक राज्य के सभी जिलों के दौरे पर रहे । संपूर्ण राज्यों के दौरों को पुरा करने उन्हें डेढ़ महीने लगे। कोरोना काल कहे जाने वाले वर्ष को पीछे छोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने नवा छत्तीसगढ़ के सपनों को अमलीजामा पहनाने में लग गये है । मुख्यमंत्री के उद्बोधन ने यह झलका दिया है कि अब नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में देरी नहीं लगाई जायेगी । सुकमा के मिनी स्टेडियम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बस्तर कोंटा विधानसभा के लाड़ले मंत्री कवासी लखमा प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल बस्तर सांसद दीपक बैज लखेश्वर बघेल विक्रम मंडावी चंदन कष्यप सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित थे ।
विभिन्न सरकारी विभागों के योजनाओं की प्रदर्शनी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बस्तर लोक नृत्यों के ताप पर थिरकते आदिवासी परम्परा को पुरी करते । पचास हाॅट बाजार क्लिनिक वाहानों का दो एम्बुलेंस तीन हितग्रहीयों को टेक्टर वितरण करते । करोड़ों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास भूमि पूजन किया । मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने सभी अतिथियों का स्वागत वंदन भाषण बाद जिले में वर्तमान परिस्थितियों योजनाओं क्रियान्वयनों पर प्रकाश डाला । इसके बाद बस्तर सांसद दीपक बैज ने हल्बी में अपना उदबोधन दिया। सांसद दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के दो वर्षीय कार्यों व नवा छत्तीसगढ़ की पहचान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच की तारीफ करते हुए । कोरोना जैसे समय में भी मुख्यमंत्री की व्यवस्था सुविधाओं को बेहतर कहते आने वाले समयों में और भी बेहतर करने का भरोसा दिलाया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुकमा जिला के लिए बड़ी गर्व की बात है कि हमारे बीच में देश-विदेश एवं पहचाने जाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल का माता रामा राईम माई के पावन धरा पर सुकमा जिले के संपूर्ण वासियों की ओर से एवं कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों की ओर से हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हैं । मंत्री पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पहुंचे सभी कांग्रेसी नेताओं का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि। बीते 15 सालों में सुकमा जिला को जिस प्रकार से ठगने का काम किया गया। और दो हजार अट्ठारह में आप लोगों के आशीर्वाद से प्रदेश में सरकार बनने का मौका मिला । मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल बनने के बाद सुकमा के हमारी माता बहनों ने कभी नहीं सोचा था ।
सुकमा जैसे अतिसंवेदनशील गाँवों में भी गौठान बनेगा। माताएं बहने मशरूम उत्पादन करेंगे अपने आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे कभी नहीं सोचा था । लेकिन आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माताओं बहनों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया है । हम इसके लिए दिल से उन्हें धन्यवाद देते हैं । और आभार व्यक्त करते हैं । पूर्व की सरकार जिस तरह से हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए वंचित कर दिया था । स्कूलों को बंद कर दिया गया था । लेकिन आदरणीय हम सब के नेता कवासी लखमा प्रदेश में मंत्री बनने के बाद उनके अथक प्रयासों से उन स्कूलों को खोलने का काम किया गया । सुकमा जिला शिक्षा के स्तर पर नंबर वन जिला होने का गौरव प्राप्त किया । समर्थन मूल्य में धान खरीदी तेंदूपत्ता सहित वनोपज से मिलने वाले लाभों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते है । जिस तरह से आपने पूरे देश में छत्तीसगढ़ का मान और सम्मान बढ़ाया उसके लिए सुकमा जिला के तमाम जनता की ओर से एक-एक कार्यकर्ता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं आभार व्यक्त करते हैं ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी सुकमा की आम सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने सभी मंत्री गणों मुख्यमंत्री विधायकों वह कांग्रेस नेताओं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का नाम लेते हुए स्वागत उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों का विकास होगा इस परी दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया है । यहां के दो करोड़ अस्सी लाख जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है। इन्हीं कर्तव्यों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विगत दिनों से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अपना दौरा कर रहे हैं । प्रत्येक जिले में विश्राम कर रहे हैं । इस बीच में मुख्यमंत्री अनेक सौगातों के साथ लोगों से मिल रहे हैं । और उनकी समस्याओं को जान रहे हैं । शांति सुरक्षा विश्वास और विकास के मूल एजेंडे को लेकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया जा रहा है । उन्होंने पूर्व की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अनेकों विकास कार्य किए जाएंगे बस्तर के वनोपज को खरीदने में सरकार 32 करोड़ रुपये लगाए हैं । 52 प्रकार के वन संपदाओं की देते मोहन मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों एवं भगवान को लेकर राजनीति कर रही है । अगर यह 15 साल किसानों के लिए सही सोचते तो शायद उनकी यह स्थिति नहीं रहती ।
सुकमा जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया । जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा जैसे ही मंच पर अपना उदबोधन देने आये अभी ने नारों के साथ उनका अभिवादन किया । मंत्री कवासी लखमा ने अपने चिर परिचित अंजाम में अपना उदबोधन देते अनेक जिलों व सुकमा जिला के विकास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षण कराया ।
उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना उदबोधन दिया । भूपेश बघेल ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके जिले में सवा दो सौ करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण दिए गए । बीते डेढ़ माह से जारी अपने दौरे को बताते हुए। समस्याओं को एवं जिलों के परिस्थितियों को नजदीक से जानने की बात कही । सरकार से लोगों की अपेक्षाएं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा, समस्याओं को जानने की बात कही । किसानों की कर्ज माफी समर्थन मूल्य में धान की खरीदी, 95% लोगों ने धान बेचने की बात कहते हुए बीस लाख किसान 28 लाख हेक्टेयर जमीन और 92 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी होने की बात कही। इतनी खरीदी कभी नहीं हुई थी कहते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समय किसानों को जो भुगतान हुआ था धान खरीदी के लिए 1 साल में दस हजार करोड़ रूपये से ज्यादा कभी राशि का भुगतान नहीं हुआ कहते । इस साल 17 हजार 322 करोड़ रुपए का भुगतान कांग्रेस सरकार द्वारा करने की बात कही।
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने की बात कहते हुए जंगलों में रहने वाले आदिवासियों की हार्दिक स्थिति को मजबूत करने तथा विभिन्न वनोपज संपदाओं के उचित दाम देने की बात कहते । वनाचंल क्षेत्रों में रहने वाले विभिन्न समुदाय के लोग जो भूमिहीन है । उन्हें जमीन देने की बात कही । भाजपा सरकार 15 साल स्कूलों को बंद करने की बात कहते हुए 92 स्कूलों को चालू करने । नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए सभी जिलों को नया स्वरूप देने के लिए काम करने की बात कही । जिसकी शुरुआत की जा रही है नया छत्तीसगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना आवश्यकताओं को पुरी करने की बात कहते सुकमा जिला में दो एंबुलेंस 50 हाट बाजार क्लीनिक के वितरण करने की बात कही । मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने की बात कहते हुए घर घर जाकर मलेरिया की जांच करने में 65% मलेरिया की कमी आने की बात कही। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की बात कहते हुए । सभी आवश्यकताओं को जिला स्तर तक देने की। गांव गांव में पौष्टिक भोजन मिलने की बात कहते हुए अंडों का उत्पादन यहीं पर होने की बात कही । नहरों के माध्यम से हर गांव में पानी पहुंचाने की बात कहते बढ़िया खेती करने की बात कही। सांस्कृति में छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने का काम किया गया। नक्सलियों के नाम से जाने जाने वाला छत्तीसगढ़ अब नये आयाम व को दर्शाता है । बस्तर के हर देव गुड़ियों को सुंदर बनाने के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए तथा मतदान करने हर ग्राम पंचायतों में सरपंचों को चुनने मिनपा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार ध्वजारोहण करने को लेकर सभी ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया, सुकमा के हाॅस्पिटल को सुपर स्पेशलिस्ट बनाने का वादा किया ।