राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में अन्नकूट की लूट, आस्था और विश्वास के अनूठे संगम में टूट पड़ा भक्तों का सैलाब, देखे वीडियो

0
11

वायरल डेस्क / राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में स्थित वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी के मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा में है | दीपावली के मौके पर आयोजित होने वाले अन्नकूट को पाने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा | दरअसल यहाँ अन्नकूट लूटने की परंपरा सैंकडों वर्षों से चली आ रही है। कोरोना के खौफ और कोविड -19 के नियमों को दरकिनार कर लोगों ने सालों पुरानी इस परंपरा को निभाया | बताया जाता है कि अन्नकूट में लगभग 20 क्विंटल पकाए हुए चावल के ढेर के पर्वत में श्रीखंड, हलवा, बड़ा, पापड़ समेत विभिन्न प्रकार के लड्डू, मोहनथाल, बर्फी, सागर, ठोर, खाजा, पकौड़े, खिचड़ी सहित लगभग 60 प्रकार के व्यंजन तैयार कर भगवान श्रीनाथजी को भोग लगाया जाता है। अन्नकूट लूट की परंपरा अपने आप में अनोखा, अविस्मरणीय व अद्भुत दृश्य होता है। इस मौके पर नाथद्वारा के मुख्य मार्गों पर पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है। हालाँकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि न्यूज़ टुडे नहीं करता |

https://youtu.be/oyycmr19r90