Site icon News Today Chhattisgarh

मदद के नाम पर हर किसी को चूना लगा रहा चीन, कनाडा में भेजे 60 हजार नकली मास्क, पहनते ही फटा 

दिल्ली वेब डेस्क / पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं | तो वहीं सभी देश कोरोना वायरस को लेकर अपनी जंग लड़ने में लगे हुए हैं | कई देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों की कमी से भी जूझ रहे हैं | उनके पास मेडिकल सामानों की भारी किल्लत हो गई है | इस बीच चीन ने कई देशों के मास्क की आपूर्ति के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है कि कुछ दिनों पहले चीन ने कनाडा को 60 हजार से भी ज्यादा मास्क भेजे थे | उनमें से ज्यादातर मास्क खराब निकल गए हैं |

खराब मास्क के इस मामले ने कनाडा के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है | कनाडा सरकार को शक है कि कहीं इन खराब मास्कों के उपयोग के चलते हेल्थकेयर स्टाफ कोरोना वायरस के संपर्क में तो नहीं आ गए हैं | इसके लिए कनाडा सरकार तेजी से जांच में जुट गई है | बताया जा रहा है कि चीन से आए इन मास्कों को एक हफ्ते पहले ही टोरंटो के अलग-अलग अस्पताल में भेजा गया था |

ये भो पढ़े : इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 साल के डॉक्टर की मौत, मृतकों की संख्या 22 हुई

जिसके बाद से ऐसी खबरें आ रही हैं कि टोरंटों के अस्पतालों में बांटे गए मास्क फट रहे हैं इसके बाद से सभी मास्कों को वापस मंगाया गया है. यहीं नहीं ऐसे और भी देश हैं जहां चीन के  भेजे गए खराब मास्क पाए गए हैं उनमें स्पेन, नीदरलैंड, चेक रिपब्लिक और तुर्की जैसे देश शामिल हैं. हालांकि, कनाडा की सभी जगहों से खराब मास्क मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, बल्कि सिर्फ टोरंटो शहर में ही चीन के खराब मास्कों का मामला सामने आया है |

जानकारी के मुताबिक, पब्लिक सर्विस ऐंड प्रोक्योरमेंट मंत्री अनिता आनंद का कहना है कि ओटावा की प्राइवेट कंपनियों से कहा गया है कि वे कनाडा सामान भेजने से पहले उसकी जांच करवाएं | यही नहीं सभी जरूरी समानों को अस्पताल भेजने से पहले भी उनकी जांच आवश्यक रूप से करें | उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आया था जहां चीन ने अंडरवियर से बने मास्क भेज दिए गए थे और इस बात की जानकारी उन्हें तब लगी जब वे अस्पताल में भेज दिए गए थे |

ये भो पढ़े : CGBSE 10th 12th Exam Dates 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जारी किया नया शेड्यूल, जानिए कब होंगे एग्जाम

उधर, टोरंटो के 10 केयर होम में 19 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं | साथ ही हर जगह डिफ्केटिव मास्क सामने आए हैं ऐसे में उनकी चिंता और बढ़ गई है | शहर के प्रवक्ता ब्रैड रॉस का कहना है कि खराब मास्क का तब पता चला जब उन मास्कों को पहना जा रहा था | इसको लेकर वेंडर मास्क के बदले 2 लाख डॉलर वापस देने के लिए तैयार है | साथ ही उन्होंने बताया कि 15 लोगों की कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, लेकिन ये मामले खराब मास्क की वजह से सामने नहीं आए हैं |

Exit mobile version