मामूली विवाद में भाई ने ली बहन की जान , पिटाई बर्दास्त नहीं कर पाई युवती , अस्पताल में तोडा दम , जेल पहुंचा आरोपी भाई  

0
14

रिपोर्टर – केशव बघेल 

जांजगीर चांपा / घर परिवार में बच्चों के बीच वाद-विवाद आम बात है | लेकिन सामन्य विवाद में एक लड़की की जान चली गई | गुस्से में उसके भाई ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी | घायल युवती को  शरीर के नाजुक अंगों में गंभीर चोटे आई थी | पिटाई से आहत यह युवती बेहोश हो गई थी | परिजनों ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया | इलाज के दौरान इस युवती ने दम तोड़ दिया | मामला छत्तीसगढ़ के जाँजगीर चाँपा जिले के सोंठी गांव का है | इस घटना को अंजाम देने वाले कलयुगी भाई को गिरफ्तार कर  पुलिस ने अदालत में पेश किया | जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है | 

बताया जाता है कि साईकिल में लगी कैरिंग बकेट (सामान रखने की टोकरी) इस युवती से टूट गई थी | इसे देखकर उसका भाई भड़क गया | उसने आवेश में आकर अपनी सग्गी छोटी बहन की बुरी तरह से पिटाई कर दी | पुलिस ने बताया कि घर मे आरोपी की पत्नी के साथ उसकी छोटी बहन कांता का कुछ समय पूर्व मामूली बात को लेकर विवाद भी हुआ था | 

इस दौरान मनीष केंवट बेहद तैश में आ गया और उसने अपनी छोटी बहन कांता पर लात घुसों की बरसात कर दी | घटना के बाद परिजनों ने घायल कांता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था | हफ्ते भर तक चले इलाज के बाद आखिरकर कांता जिंदगी की जंग हार गई |