बीच सड़क इस महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़ , लगाया ये आरोप , 3 गिरफ्तार , देखे मौके का वीडियों

0
18

मुंबई / बीच सड़क इस महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़ , लगाया ये आरोप , 3 गिरफ्तार , देखे मौके का वीडियों मुंबई / मुंबई के कलबादेवी रोड पर एक महिला का ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट का वीडियों सामने आया है | बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी द्वारा अपशब्द कहे जाने के बाद वीडियों में दिख रही यह महिला अपना आपा खो बैठी और ट्रैफिक पुलिस कर्मी को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए | इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इक्कठा हो गई | महिला का यह भी आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया |
पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाली महिला समेत दो लोगों के खिलाफ सेक्शन 353,332,504,34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है |

https://youtu.be/L3oadWaDZbw