इडुक्की वेब डेस्क / केरल में एक बेकरी संचालक के कारण अब 500 से ज्यादा लोगों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल केरल के इडुक्की में 39 साल के एक बेकरी संचालक में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इस शख्स ने लॉक डाउन के दौरान खूब ब्रेड – बिस्किट बेचे | रोजाना की जरूरतों के चलते उसकी सप्लाई जारी रही | ग्राहकों ने उसे हाथों हाथ लिया |
लेकिन अब उनकी हालत पस्त है | प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि इस बेकरी संचालक के संपर्क में आए कम से कम 500 लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। दरअसल, यहां लॉक डाउन में थोड़ी छूट जिन्हे दी गई थी, उसमे यह बेकरी भी शामिल थी |
लोगों की सुविधा के लिए बेकरी रोजाना निर्धारित समय तक खुली थी। स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरफ से उन जगहों की ट्रेसिंग की जा रही है, जहां उन्हें आशंका है कि दुकान पर ग्राहक आए होंगे।
प्रशासन ने इस बेकरी संचालक के ग्राहकों वाली जिले की दो ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है। वहीं, अब उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है, जो इस बेकरी संचालक के नियमित संपर्क में थे। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि बेकरी संचालक में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे।
अचानक स्वास्थ ख़राब होने पर बेकरी संचालक को पुट्टड़ी इलाके के तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके बच्चे और पत्नी को क्वारंटीन में भेज दिया गया है। बेकरी संचालक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जो कोई भी बेकरी की दुकान पर गया हो वो खुद ही इसकी जानकारी प्रशासन को दें।
इसके लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर एक मोबाइल फोन नंबर भी साझा किया है | स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेकरी संचालक के संपर्क में आए करीब 300 लोगों के बारे में प्रशासन ने जानकारी जुटा ली है। इन सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।