दिल्ली / देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार रहा है | इसका अंदाजा रोज बढ़ने वाले मामलों की संख्या को देखकर ही लगाया जा सकता है | देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मरीज सामने आए और 983 लोगों की मौतें हो गई | ये कोरोना मामलों की संख्या दुनिया में एक दिन में आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है | भारत में 19 अगस्त को रिकॉर्ड 69,652 कोरोना मामले आए थे |
ये भी पढ़े : कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड आज सबसे अधिक 916 नए मरीज आए सामने , 4 की हुई मौत , राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 330 मरीजो की हुई पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 29 लाख 5 हजार 823 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 92 हजार हो गई और 21 लाख 58 हजार 946 लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है | भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 20 अगस्त 2020, तक देश में कोरोना वायरस के कुल 3,34,67,237 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,05,985 सैंपल का टेस्ट गुरुवार को हुआ |