देश में बीते 24 घंटे में 33 हजार ने महामारी को मात दी, पिछले 24 घंटों में सामने आए 26 हजार 382 नए मामले, 387 लोगों की हुई मौत

0
11

दिल्ली / देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है | पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 26 हजार 382 नए मामले सामने आए हैं | वहीं पिछले दिन 387 लोगों की मौत हो गई | देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है | वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है |

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99 लाख 32 हजार 548 हो गई है | जब इस महामारी से अबतक एक लाख 44 हजार 96 लोगों की जान चली गई | अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 32 हजार दो हो गई गई है | कल 33 हजार 813 लोग ठीक हुए हैं | जिसके बाद अबतक 94 लाख 56 हजार 449 लोग अबतक इस महामारी को मात दे चुके हैं|