रिपोर्टर रफीक खांन
सुकमा – सुकमा जिला के छिंदगढ़ विकास खंड हमीरगढ़ ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र व पीडीएस भवन का लोकार्पण मंत्री ने किया । अपने गृह जिले के सप्ते भर के दौरे पर रहे छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग आबकारी मंत्री कवासी लखमा करोड़ों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन इन एक सप्तों में कर राजधानी के लिए रवाना हुए। बितें दिनों भाजपा जिला अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में कांग्रेस ने एक बड़ी सभा आयोजित करते हुए। अनेक ग्राम पंचायतों के आदिवासी बीपीएल हितग्रहीयों को आजीविका सवंर्धन हेतु आर्थिक लाभ पहूंचाते बकरी पालन के तहत बकरियां बाटे ।
ज्ञात हो कि बितें दिनों इन्हीं क्षेत्र में भाजपा ने अपनी पकड़ बनाने की कौशिश की थी। मंत्री कवासी लखमा व कांग्रेस पार्टी विगत तीन विधानसभा चुनावों में छिंदगढ़ विकास खंड के इन ग्राम पंचायतों से एक तरफा बढ़त बनाते हूए अपने गढ़ के रूप में इसे देखती है। जहां भाजपा द्वारा सेंधमारी करने की कौशिश की गई थी। अपने जमीनी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को जोड़े रखने में मंत्री कवासी लखमा खासे जाने जाते हैं। अलग अलग विकास खंड के कार्यक्रमों में शामिल होते बितें दिन मंत्री व उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते अपने सबसे चहेते पकड़ वाले क्षेत्र छिंदगढ़ तोंगपाल पहूंच। योजना लाभ गरीब आदिवासी परिवारों तक पहूंचाते सभा को संबोधित किया।
इस क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व सदस्य राजूनाग व ब्लाॅक अध्यक्ष देवली बाई उपाध्यक्ष नाजीम खान ने भाजपा पर हल्ला बोल करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कई सवाल किए । अपने प्रिय नेताओं का अनेक ग्राम पंचायतों के पंच सरपंचो व जनपद सदस्यों ने स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री के क्षेत्र दौरे को लेकर अनेक ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विकास व सुविधाओं को लेकर अपनी मांगे भी रखी। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने उनके कुछ मांगों को पुरा करते हुए आश्वासन भी दिया। जिसमें सबसे बड़े आश्वासन के रूप में क्षेत्र के एक बड़े पुल निर्माण भी शामिल थी। जिसकी लागत नव करोड़ के आसपास होने की बात मंत्री ने कही ।
ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में जारी है मौतों का सिलसिला, 14 मौते, 2149 नए मरीज आये सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार के पार, 1323 डिस्चार्ज
उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा श्रीमती महेश्वरी बघेल कांग्रेस समर्पित नेता आशोक चौहान जयपाल चौहान वीरसिंह बघेल छिंदगढ़ से राजेश चौहान जनपद उपाध्यक्ष नाजीम खान जनपद अध्यक्ष देवली बाई सुकालू राम तोंगपाल के जयदीप भदौरिया लक्ष्मण कष्यप सहित डॉ.एस.जहीरुद्दीन,उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग व क्षेत्र के पंच सरपंचो जनपद सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद थे ।