Site icon News Today Chhattisgarh

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दिनदहाड़े हुए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के हत्या की गुत्थी सुलझी, महज 4 घंटे में हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में आरोपी ने आवेश में आकर शख्स को उतारा मौत के घाट

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा

बेमेतरा। आज सुबह हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दिनदहाड़े हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के टाइम कीपर गणेश सिंह वर्मा की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है, जिसमें हत्या का कारण अवैध संबंध कि शंका सामने आया है, एडिशनल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी विमल बेस ने हत्या के मामले को खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हेमंत वर्मा ग्राम मुड़पार का रहने वाला है, वही मृतक गणेश वर्मा पास के गांव गांगपुर में रहता था और आरोपी के घर आना जाना था, वही आरोपी महेंद्र वर्मा अपनी पत्नी और मृतक गणेश वर्मा को अपने बीच में अवैध संबंध को लेकर शंका करता था।

आरोपी ने आज उनको हत्या करने की नियत से घर से निकला और सुनसान रास्ते देख उसकी हत्या करना चाह रहा था मगर मृतक आज अपने बेटे के साथ घर से निकला जिसकी वजह से वह पीछा करते-करते बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पिकरी पहुंचा। जहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने बेटे को छोड़कर वापस लौटते समय आरोपी ने सुनसान रास्ता देख कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और हत्या कर फरार हो गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके अनुसार तफ्तीश करते हुए आरोपी को धर दबोचा और महज 4 घंटे में ही हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल किया ।

Exit mobile version