Site icon News Today Chhattisgarh

Verdict of Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मामले में जिला न्यायालय से मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका,अब मुस्लिम पक्ष ने किया ये इरादा….

दिल्ली : ज्ञानवापी मामले में जिला न्यायालय से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है | हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता मंजू व्यास ने कहा- “भारत आज खुश है, मेरे हिंदू भाइयों और बहनों को जश्न मनाने के लिए दिया जलाना चाहिए.” वाराणसी की अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी परिसर को लेकर दायर मुकदमा जीत लिया है | राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य पर कहा कि उपरोक्त मुकदमा न्यायालय में चलने योग्य है | जिला जज विश्वेश ने कहा है कि यह मामला सुनने योग्य है | इस फैसले के बाद मौलाना खालिद राशिद ने कहा- “बाबरी मस्जिद के जजमेंट के दौरान वरशिप एक्ट का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जो बातें कही थी उससे यह लगने लगा था कि अब देश में मंदिर-मस्जिद का मसला खत्म हो गया है |   

उधर ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले पर अदालत से झटका मिलने के बाद मुस्लिम पक्ष ने बड़ा फैसला किया है | मुस्लिम पक्ष अब हाईकोर्ट का रुख करेगा | “हमारी लीगल टीम स्टडी करके अगला कदम उठाएगी. सैकड़ों सालों से लोग वहां पर नमाज अदा कर रहे हैं.” मौलाना ने अपील की है कि  “सब लोग शांति रखें क्योंकि यह एक लीगल मसला है | जिसका फैसला अदालत में ही होना है | अदालत का फैसला आने के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट ने हमारी बहस को मान लिया है. मुस्लिम पक्ष के आवेदन को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि याचिका सुनवाई योग्य है | अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी | इसके अलावा ज्ञानवापी मामले में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य ने कहा- “ये हिंदू समुदाय की जीत है. अगली सुनवाई 22 सितंबर को है. आज का दिन ज्ञानवापी मंदिर के लिए शिलान्यास का दिन है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.”

Exit mobile version