जवान बेटे की मौत के गम में पति-पत्नी ने 2 बेटियों के साथ लगाई फांसी , घर में छोड़ा सुसाइड नोट , लिखा – अब नहीं जी सकते , बेटे की मौत से अवसाद में चल रहा था परिवार , जांच में जुटी पुलिस 

0
18

सीकर / बेटे के खोने का गम माता-पिता जिंदगीभर नहीं भूल सकते। उसके जाने से सारी खुशियां चली जाती हैं। ऐसी ही एक मर्मिक कहानी राजस्थान के सीकर से सामने आई है। जहां इकलौते बेटे की मौत के गम में पूरा परिवार डिप्रेशन में आ गया था। सभी का दिल टूट गया किसी काम में मन नहीं लगता था। आखिर में दुखी होकर  पति-पत्नी ने अपनी 2 बेटियों के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले परिवार ने एक इमोशनल सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि हम अपने बेटे के बिना जी नहीं पाएंगे, हम उसको कभी नहीं भूल सकते हैं, इसलिए यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं |  एक ही परिवार के चार सदस्यों की कथित आत्महत्या का मामला सामने आने से हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस को एक घर में परिवार के चार सदस्यों के शव लटके मिले हैं। 


सीकर जिले के हनुमान प्रसाद सैनी अपने घर में पत्नी तारा और दो बेटियों पूजा और अनु के साथ रहते थे। उनके बेटे की पिछले साल ही मौत हो गई थी। आज चारों के शव घर में लटके मिले हैं। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसे हनुमान प्रसाद का लिखा बताया जा रहा है। इसके मुताबिक परिवार ने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट में हनुमान प्रसाद ने लिखा है कि उन्होंने यह नोट पत्नी तारा और दो बेटियों के पूजा और अनु के साथ पूरे होशो हवास में लिखा है। नोट के मुताबिक उनके बेटे अमर सैनी की मौत पिछले साल सितम्बर में हो गई थी।

 उन्होंने लिखा “हमने उसके बिना जीने की कोशिश की लेकिन उसके बगैर जिया नहीं जाता इसलिए हमने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला किया है।” इसके आगे उन्होंने लिखा है कि घर में किसी चीज की कमी नहीं है। जमीन है, घर है, दुकान है, नौकरी है। बस सबसे बड़ी कमी पुत्र की है। उसके बिना सब बेकार है। उन्होंने लिखा है कि यह उनका फैसला है इसलिए परिवार के किसी सदस्य को परेशान न किया जाय।

सुसाइड नोट में हनुमान प्रसाद ने परिवार के एक सदस्य को संबोधित करते हुए अपना अंतिम संस्कार रीति-रिवाज के अनुसार करने को कहा है। इसमें खास अनुरोध किया है कि उनका अंतिम संस्कार कबीरपंथ की तरह न किया जाय। साथ ही उनके बेटे की आखिरी निशानियां उनके साथ गंगा में प्रवाहित करने को कहा है।

सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि हमें एक पुरुष, उसकी पत्नी और बच्चियों की बॉडी लटकी हुई मिली है। हमें पता चला है कि परिवार के एक सदस्य की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।