Maharashtra Crime : पति -पत्नी की लड़ाई में बेटी की बन आई जान पर ,नशे में धुत पिता ने बहस के बाद 8 साल की बेटी को मारी गोली,हैरत में पडोसी

0
15

पुणे : पति -पत्नी के बीच बहस और उनका शराब पीना आम बात है | लेकिन अब पति -पत्नी के बीच बहसबाजी में बच्चों की जान खतरे में नजर आने लगी है | खासतौर पर ऐसे परिवारों में जहां लाइसेंसी – गैर लाइसेंसी हथियार मौजूद है | महाराष्ट्र के पुणे में नशे में धुत पति का सामान्य बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया |

इस झगड़े की बीच पति ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी को गोली मार दी | इस घटना से पडोसी हैरत में है | गोली लगने से घायल बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है | पुलिस ने न्यूज़ टुडे को बताया कि सिंहगड रोड थाने में आरोपी पांडुरंग उभे (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो कि एक ‘कंस्ट्रक्शन’ कारोबारी है.

उन्होंने बताया कि शराब के नशे में धुत आरोपी रात करीब आठ बजे घर लौटा था | पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसकी किसी बात पर बहस हुई ,तभी गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर पत्नी पर तान दी ,इस बीच उसकी बेटी राजनंदिनी चिल्लाने लगी, जिसके बाद आरोपी ने बेटी पर गोली चला दी | फिलहाल मामले की जांच जारी है |