भीड़ की शक्ल में “दरिन्दों” ने किया इस युवती का”चीरहरण”, छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई मानवता को शर्मशार करने वाली घटना, वीडियो वायरल

0
12

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से भीड़ की आड़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है | यहां ग्रामीणों के साथ कुछ युवक मिलकर सबके सामने एक युवती की लज्जा भंग करते रहे और उसे सार्वजनिक भी कर दिया।दरअसल यह मामला है कुनकुरी थाने के फरसाकानी का जहाँ एक निजी मकान में दो युवकों के साथ एक युवती को ग्रामीणों व युवकों ने आपत्ति जनक अवस्था में पकड़ लिया और फैसला ऑन द स्पॉट की तर्ज पर वीडियो बनाते रहे,युवकों के साथ मारपीट करते रहे और अंत में युवती के चेहरे से नकाब हटाने का जबरिया प्रयास करते रहे।

युवक भीड़ का साथ पाकर इतने निरंकुश हो गए उन्हें होश ही नहीं रहा कि वे युवती का चीरहरण कर रहे हैं और उन्हीं का वीडियो बन रहा है जिसे उन्ही के लोगों ने वायरल भी कर दिया।मौके से दूसरा युवक घटना स्थल से फरार हो गया।जिसके बाद युवती की शिकायत पर साथ में पकडे गए दोनों युवकों दिनेश जैन व दीपक हेडा के विरुद्ध 376 का मामला दर्ज कर लिया गया। जब इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा तो ग्रामीणों व मनचले युवकों का वहशियाना चेहरा भी सामने आ गया | जिसमे दरिन्दे अपनी पूरी ताकत इस युवती पर लगाते नजर आ रहे हैं।उन्होंने युवती को तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसके चेहरे से नकाब नहीं उतार लिया। वीडियों के सामने आने के बाद जशपुर एसपी बालाजी राव ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवती के साथ बदसलूकी करने वाले युवकों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है | 

https://youtu.be/XElda6cYHTs