नई दिल्ली / देश में कोरोना की वैक्सीन अभी नहीं आई है | लेकिन जहां यह वैक्सीन तैयार हो रही है वहां से नेताओं का नाता जुड़ गया है | आरोप लग रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट के पिछले दरवाजे से एनसीपी नेता शरद पवार को वैक्सीन लगाई गई | हालांकि शरद पवार ने सीरम इंस्टीट्यूट जाकर कोरोना की वैक्सीन के बजाए दूसरी वैक्सीन लगाना स्वीकार किया है | लेकिन जिस वैक्सीन का जिक्र पवार साहब कर रहे है , वह आम दवाखानों और अस्पतालों में लगवाई जा सकती है | इसके लिए शरद पवार को सीरम इंस्टीट्यूट जाने की क्यों जरूरत पड़ी ? चर्चा का विषय बना हुआ है |
मीडिया में ये खबर जोर-शोर से फैल रही है कि एनसीपी चीफ ने कोरोना वैक्सीन लगा ली है | तभी तो वे पहले की तरह तमाम इलाकों में दौरा कर रहे है | उन्हें ना तो कोरोना संक्रमण का खौफ है और ना ही कोरोना काल में दौरे करने में कोई हिचक | गौरतलब है कि आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है | ऐसे में इस इंस्टीट्यूट में गोपनीय रूप से शरद पवार का जाना चर्चा में है | हालांकि शरद पवार ने इस खबर को अफवाह बताया है कि उन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है |
दरअसल पवार के इस गोपनीय दौरे के सार्वजनिक होने के बाद शरद पवार ने कहा कि मैंने सीरम इंस्टीच्यूट जाकर कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई है। उन्होंने कहा कि मैंने सीरम इंस्टीट्यूट जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वैक्सीन आर ट्रिपल बीसीजी बूस्टर ली है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ली वैक्सीन शरद पवार ने कहा कि उन्होंने ये वैक्सीन इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ली है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ उनके स्टाफ ने भी ये वैक्सीन ली है, जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर सिद्ध होगी। सवाल यह उठ रहा है कि इस सामान्य वैक्सीन के लिए क्या सीरम इंस्टीट्यूट जाना जरुरी था ? जबकि शरद पवार के संरक्षण में दर्जनों मेडिकल कॉलेज और अस्पताल संचालित है | यही नहीं इस तरह की सामान्य वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के दरवाजे खुले होना भी चर्चा का विषय बन गया है | लोग खुलेआम आरोप लगा रहा है कि इस इंस्टीट्यूट के पिछले दरवाजे नेताओं के लिए खोल दिए गए है | लोग सवाल कर रहे है कि पवार साहब वाला बूस्टर और वैक्सीन क्या उन्हें भी सीरम इंस्टीट्यूट में लगाने की सुविधा मिलेगी ?
दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट में इन दिनों कोरोना वैक्सीन तैयार करने का काम जोरशोर से चल रहा है। हाल ही में शरद पवार यहां गए थे। इसके बाद खबर उडी कि की उन्होंने वहां जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है, जिससे वे राज्यभर में बेखौफ होकर दौरे कर सकें। इस खबर के बाद पवार ने खुद सफाई दी है कि सीरम इंस्टीच्यूट के डॉ सायरस पुनावाला उनके मित्र हैं। वैक्सीन तैयार करने का काम कहां तक पहुंचा है, यह जानकारी लेने मैं उनके पास गया था। लोगों के मुताबिक पवार साहब का यह बयान भी तर्कसंगत नहीं है | आमतौर पर इस तरह की सामान्य बातचीत और शिस्टाचार मोबाइल फोन पर भी किये जा सकते है | इसके लिए शरद पवार का सीरम इंस्टीट्यूट जाना वाकई हैरत करने वाला है | उधर इस पूरे मामले को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट चुप्पी साधे हुए है |