भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर के मामले में ट्विटर की  बड़ी भूल, जम्मू-कश्मीर को दिखा दिया चीन का हिस्सा, सोशल मीडिया पर भड़के भारतीय

0
4

नई दिल्ली / ट्विटर इंडिया ने टाइमलाइंस पर जम्मू एवं कश्मीर को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बता कर एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया है |  दरअसल, ट्विटर एक लाइव प्रसारण के दौरान जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दर्शा रहा था। इस मामले को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के फेलो कंचन गुप्ता ने उठाया | उन्होंने पाया कि ट्वीट्स में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बताया जा रहा है | इसके बाद केंद्रीय सरकार से ट्विटर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग करनी शुरू कर दी है | इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी ट्विटर के खिलाफ कमेंट्स ट्रोल करने लगे हैं | यह गलती सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद ट्विटर ने कहा है कि उसकी टीम इस मसले की जांच के लिए तेजी से काम कर रही है और जियोटैग (लोकेशन) का मसला फौरन ठीक कर लिया गया। 
 

गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘ट्विटर ने अब भूगोल बदलने का फैसला कर लिया है और जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा घोषित कर दिया है |  यह भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं है तो क्या है? क्या अमेरिकी कंपनी कानून से ऊपर है?’ गुप्ता ने टेलीकॉम एवं आइटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को टैग किया है |  कई इंटरनेट यूजर्स ने भी सरकार से संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया के खिलाफ कदम उठाने की अपील की है. कई नेटिजंस ने प्रसाद और सरकार से ट्विटर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा |   

एक अन्य ट्वीट में कंचन गुप्ता ने कहा कि यह ऐसे ही हो जाने वाली गलती नहीं है. एक यूजर ने लिखा, ‘सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों को ऐसी बेवकूफियों के लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसका संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया के खिलाफ कदम उठाया जाए | वे भारतीय संप्रभुता का मजाक नहीं बना सकते.’ एक नेटिजन ने कहा, ‘ट्विटर इंडिया.. तो आपके अनुसार, लेह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा है.’

वहीं एक अन्य ने प्रसाद से मामले में कार्रवाई का आग्रह करते हुए कहा, ‘कृपया इस मामले को देखें और उचित कार्रवाई करें. यह उचित समय है कि इस बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इसकी मूर्खता के लिए सबक सिखाया जाए.’ पिछले कुछ महिनों से भारत और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. दोनों के देशों के बीच कई स्तर की बातचीत के बाद भी हालात सुधरे नहीं हैं | अब दोनों देशों के बीच कार्प कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत होगी और इसमें मुख्य तौर पर यही बात होगी कि दोनों तरफ की सेनाएं एक साथ मई, 2020 से पहले वाली स्थिति में जाने की शुरुआत करें |   

ये भी पढ़े : जिला कमांडेंट बर्खास्त, होमगार्डों की ड्यूटी के लिए घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल , वीडियों देखने के बाद सख्त हुई सरकार , फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने और कमांडेंट के बयान दर्ज करने के बाद कर दिया नौकरी से बाहर  

दरअसल, यह मामला उस वक्त गरमाया, जब एक राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ नितिन गोखले ने इस बारे में यह तथ्य सोशल मीडिया पर लोगों के सामने रखा। रविवार को लेह में मौजूद गोखले ने वहां के चर्चित वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम से दोपहर करीब 12 बजे ट्विटर लाइव किया तो वह चौंक गए। गोखले ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, मैंने अभी हॉल ऑफ फेम से लाइव किया है। हॉल ऑफ फेम को लोकेशन बनाया तो ट्विटर बता रहा है कि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा है। क्या तुम लोग पगला गए हो? उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की।    

इसके बाद तो भारतीयों ने ट्विटर की जमकर खिंचाई की और उससे माफी मांगने और फौरन ठीक करने की बातें करने लगे। हजारों यूजर ने ट्विटर इंडिया को इस मामले को लेकर टैग किया, जिसके बाद कंपनी ने कार्रवाई की। हाल ही में चीनी मोबाइल कंपनी शियोमी ने भी इसी तरह की गलती की थी। शियोगी के वेदर एप में अरुणाचल प्रदेश दिख ही नहीं रहा था। कई यूजरों ने कहा कि शियोगी के स्मार्टफोन में अरुणाचल प्रदेश के इलाकों की जानकारी नहीं आ रही है। स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अरुणाचल की राजधानी ईटानगर खोजने पर कोई नतीजा नहीं आता है।  

ये भी पढ़े :बिहार में 9वीं पास मुख्यमंत्री पद के दावेदार नेता तेजस्वी यादव का दावा – आरजेडी सत्ता में आई तो 10 लाख लोगों को नौकरी , बीजेपी नेता  भूपेंद्र यादव का तंज, बोले-  पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो फिर रोजगार देने का करना वादा , मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर 9वीं पास और इंजीनियर के बीच रस्साकसी तेज  

ट्विटर ने कहा, हम समझते हैं मसले की संवेदनशीलता
ट्विटर इंडिया की नीति संचार की पल्लवी वालिया ने एक बयान जारी कर कहा, हमें इस तकनीकी खामी की जानकारी रविवार को मिली। हम इसकी संवेदनशीलता को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। जियोटैग (लोकेशन) की खामी को हमारी टीम ने तुरंत दूर कर दिया है। इसकी जांच भी की जा रही है।