5 लोगों की मौत मामले में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा – “खुड़मूड़ा की घटना और बठेना की घटना दोनों अलग-अलग, जोड़कर नहीं देख सकते, पूर्व सीएम रमन सिंह ने साधा निशाना, कहा – यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे भूपेश बघेल जी

0
9

रायपुर। दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में हुए एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने का रहस्य अब तक नहीं सुलझ पाया है। गृहमंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिया है। गृहमंत्री ने खुफिया तरीके पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। पाटन में यह दूसरी बड़ी घटना है, हालांकि दोनों घटनाओं में काफी अंतर है। एक मामला हत्या का है, जबकि दूसरी घटना आत्महत्या का प्रतीत हो रही है।

इधर, इस पूरे मामले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि… “खुड़मूड़ा की घटना और बठेना की घटना दोनों अलग-अलग है, दोनों को जोड़कर नहीं देखा जा सकता, खुड़मुड़ा की घटना में अपराधी नहीं पकड़े गये हैं, ये चिंता का विषय है.ये बठेना की जो घटना है, ये घटना थोड़े अलग तरीके की है, हालांकि मृत्यु हुई है, चाहे मृत्यु किसी भी तरह से हो दुखद है।”

डॉ रमन ने पूछा – यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे भूपेश बघेल जी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा है कि… यकीन नहीं होता यह छत्तीसगढ़ की खबरें हैं। कांग्रेस सरकार में पुलिस बेबस और अपराधी ताकतवर हो गए हैं, इसलिए हर दिन अखबार के पन्नों में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की खबरें छपती हैं। बेहद दुखद ! यह कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं भूपेश बघेल जी। ये बातें डॉ रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखी है।

बता दें पांच सदस्यों का परिवार दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बठेना गांव का रहने वाला था, जिसमें से राम बृज गायकवाड़ (52), बेटा संजू (24), पत्नी जानकी बाई (47), बेटी दुर्गा (28) और ज्योति (21) के शव बरामद किए गए हैं। इन शवों में से पिता राम बृज गायकवाड़ और बेटा संजू का शव पुलिस को मकान में फांसी पर लटका हुआ मिला तो वहीं पास के ही खेत में तीन महिलाओं के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। शव की पहचान राम बृज गायकवाड़ की पत्नी जानकी बाई और उनकी दोनों बेटी दुर्गा और ज्योति के रूप में हुई है।