राजधानी में नाबालिग के मर्डर का दिल दहला देने वाला वीडियों सोशल मीडिया में वायरल, अश्लील गालियां देते हुए बेरहमी से चाकू से वार करता रहा नाबालिग, साथी बनाते रहे वीडियों

0
10

रायपुर / राजधानी के बोरियाखुर्द इलाके में हुई हत्या की वारदात का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जिस नाबालिग ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, उस वक्त उसकी चाल को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नशे में चूर था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आरोपी जावेद का साथी जुबैर और अन्य लोगों ने बनाया है।

बीते 28 नवंबर की रात बोरियाखुर्द में एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया था, जिसकी तफ्तीश के बाद मामला परत-दर-परत खुलता गया और हत्यारोपित नाबालिग के बड़े भाई को पहले पुलिस ने हिरासत में लिया, फिर हुई पूछताछ में सच्चाई सामने आती चली गई। हत्या के मुख्य आरोपित किशोर से हुई पूछताछ में बात सामने आई है कि हत्या के इस संगीन वारदात के पीछे मूल कारण त्रिकोणीय प्रेम है, जिसके कारण राहुल तांडी की हत्या हुई है।

https://youtu.be/u4V0UYUHw38

राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है | आए दिन चाकूबाजी और लूटपाट की वारदातें सामने आ रही है | अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं है | उनके हौसले इस कदर बुलंद है कि वो किसी की हत्या करने में जरा भी नहीं सोचते | नाबालिग के हत्या की हुई ताजा घटना ने इसे चरितार्थ भी कर दिया है |

ये भी पढ़े : दिल दहला देने वाली घटना : वहशी पति ने पत्नी और पांच बच्चों को काट डाला , तड़प-तड़प कर चार बच्चों ने तोड़ा दम , पत्नी की हालत गंभीर , वारदात से इलाके में फैली सनसनी , तफ्तीश में जुटी पुलिस