राजधानी रायपुर में  पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे के मर्डर से फैली सनसनी , कुएं के अंदर सूटकेट में युवक  की मिली लाश , जांच में जुटी पुलिस 

0
15

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आय है। चंडी नगर स्थित एक कुए में पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे का शव सूटकेस के अंदर बरामद हुआ है | इसके बाद इलाके के साथ साथ पुलिस महकमे भी हडकंप मच गया है | घटना स्थल पर पुलिस पतासाजी में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय जतिन रॉय के रूप में हुई है | 

मृतक युवक कांग्रेस के पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार का भतीजा है | जो कि 9 फरवरी से लापता था | खमतराई थाना में मृतक युवक के गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी | फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले की जांच में में भी जुट गई है |