राजधानी रायपुर में घूम-घूम कर पहले देखते थे बाइक, फिर मास्टर चाबी लगाकर करते थे चोरी, 4 लाख की चोरी की मोटर सायकल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा…

0
15

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के अलग – अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चारी करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रायपुर शहर के अलग – अलग स्थानों से 10 नग दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सायबर सेल की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शीतला नगर आजाद चौक निवासी प्रेम मानिकपुरी कुछ दिनों से लगातार अलग – अलग मोटर सायकलों का उपयोग कर रहा है। जिसकी सूचना पर टीम ने संदेह के आधार पर प्रेम मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोटर बाइक के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जिसके जवाब में पुलिस को आरोपी द्वारा गोल — गोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

किसी भी मोटर सायकल का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने प्रेम मानिकपुरी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया। पूछताछ में आरोपी प्रेम मानिकपुरी द्वारा अपने साथी हर्षित झा निवासी समता कालोनी आजाद चौक के साथ मिलकर रायपुर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों से 10 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल हर्षित झा को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे शहर में घुम – घुम कर मास्टर चाबी का प्रयोग कर एवं जिन दो पहिया वाहनों में चाबी लगा रहता था उनको मौका पाकर चोरी कर लेते थे। जिनमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अलग – अलग पार्किंग स्थल में खड़ी कर देते थे। बदल – बदल कर चोरी के दोपहिया वाहनों का उपयोग करते थे।

आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से कुल 10 नग दोपहिया वाहन कीमत लगभग 4 लाख रूपये बताई जा रही है। आरोपियों द्वारा चोरी किये गये 08 नग दोपहिया वाहनों का थाना आमानाका, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, न्यू राजेन्द्र नगर, धरसींवा, कबीर नगर, डी.डी. नगर एवं देवेन्द्र नगर में धारा 379 के तहत् अपराध पंजीबद्ध है। चोरी की शेष 02 वाहनों के वारिसानों की पतासाजी की जा रहीं है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।