सुकमा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के कैंप में दबिश, जवानों को देखकर भाग निकले नक्सली , वही मिनपा से एक नक्सली आरोपी गिरफ्तार एसपी शलभ सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

0
13

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – जिले में चल रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत रविवार के दो अलग-अलग अभियानों में नक्सलियों की एक भेजी थाना अंतर्गत नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया गया । डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल अभियान हेतु ग्राम जिनेतोंग, गोमपाड़ व आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान रविवार के सुबहा पुलिस पार्टी ग्राम गोमपाड़ के जंगलों की सर्चिग करते हुए आगे बढ़ रहे थे । तभी जंगल में मौजूद नक्सलियों के संतरियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर वहां पर टैंट लगाकर कैम्प किये नक्सलियों को एलर्ट कर दिया । जिससे सभी नक्सली मौके से भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी नक्सलियों का पीछा किया गया लेकिन नक्सली जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा मौके से नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर वहां से नक्सलियों द्वारा छोड़े गये नक्सली टैंट, चार नग बड़ा पिट्ठू, दो नग छोटा पिट्ठू, दो नग नक्सली वर्दी, एक नग जर्किन, दो नग व्हीसिल, दो नग कैंची, एक नगकेल्कूलेटर, एक नग आईईडी स्वीच, एक नग टार्च, पॉलिथिन, रस्सी, छर्रा, दवाईयां, फटाका, बैटरी, पुलष्टूर, स्कू ड्राईवर,पेन, फाईल, साबुन, कपड़े, बर्तन, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद किया गया ।

मिनपा से एक नक्सली आरोपी गिरफ्तार

रविवार को थाना चिंतागुफा से निरी. संदीप चद्राकर के हमराह जिला बल,डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मिनपा दुलेड़ व करीगुंडम की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम मिनपा के पद्दीगुड़ा पारा में घेराबंदी कर नक्सली आरोपी नाम पोड़ियाम जोगा पिता हुर्रा मिलिशिया सदस्य उम्र पच्चीस वर्ष साकिन मिनपा पद्दीगुड़ापारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा को पकड़ा गया। जो थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कोराजडोंगरी पहाड़ी तथा मिनपा-कोराजडोंगरी के मध्य पुलिस गस्त पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अन्य नक्सलियों के साथ फायरिंग करने की घटनाओं में शामिल था । थाना चिंतागुफा में अप. क्र.12/20 के तहत विभिन्न धाराओं के साथ आम्म्स एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध हैं । पकड़े गए नक्सली आरोपी पोड़ियाम जोगा से दो नग एसएलआर रायफल के जिंदा राउण्ड, .303 रायफल के एक नग जिंदा राउण्ड एवं एक नग टंगिया बरामद किया गया। नक्सली आरोपी रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया ।