सुकमा में 5 लाख का 1 ईनामी नक्सली सहित एक नक्सल सहयोगी आरोपी गिरफ्तार एवं बंदुक बनाने की मिनी फैक्ट्री बरामद

0
15

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / बितें दिन सुकमा जिला में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत । माड़वी जोगा नामक नक्सली संगठन में कार्य करने वाले पांच लाख के ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । चार पांच दिनों से गांव के आसपास घुम रहे उक्त अभियुक्त को दबोचने के लिए थाना गादीरास से टीआई रितेश यादव उमाशंकर राठौर अतुलेश राय एवं डीआरजी प्रभारी सुकमा के उनि. जितेन्द्र एसैया भीमार्जुन तांडी के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सली आरोपी की धरपकड़ हेतु ग्राम पेन्दलनार रसावाया गाँव की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम रसावाया के जंगल में एक भरमार बंदूक रखे संदिग्ध व्यक्ति माड़वी जोगा पिता माड़वी देवा ( कटेकल्याण एरिया कमेटी मेम्बर, ईनामी 05 लाख) उम्र 40 वर्ष जाति गोंड साकिन ग्राम रसावाया थाना गादीरास जिला सुकमा (छ०ग० ) को गिरफ्तार करते हुए । उसके रिकार्ड को खंगाला गया जिसमें उक्त आरोपी ने माओवाद संगठन में बितें 7-8 वर्षो से कटेकल्याण कमेटी का सक्रिय सदस्य रहकर कार्य करना बताया गया। वहीं जप्त किए गए भरमार बंदूक के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया । घेराबंधी कर पकड़े गये जोगा ने भरमार बंदूक को नक्सली संगठन द्वारा दिया जाना बताया गया।

नक्सली जोगा के खुलासे बाद हथियार बनाने के मिनी फैक्ट्री पर दबिश

वहीं एक अहम खुलासा करते हुए बताया कि मलकानगिरी ओड़िसा के जगन्नाथ बरनई पिता सोमनाथ बरनई उम्र 45 वर्ष जाति लोहार नामक भसरीगुड़ा थाना क्षेत्र जिला मलकानगिरी के द्वारा स्वंय के घर में ही भरमार बंदूक बनाये जाने । तथा गिरफ्तार किए गये जोगा के माध्यम से नक्सली तक पहुंचाये जाने संबंधित बयान बाद जगन्नाथ बरनई को जिला मलकानगिरी ओड़िसा की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर उसे भी गिरफ्तार करने में सुकमा पुलिस को सफलता हासिल हूई है । ओड़िसा के उक्त आरोपी के घर पर दबिश देने पर उसके घर से बंदूक बनाने के मिनी फैक्ट्री के रुप में 02 नग भरमार बंदूक, 03 नग भरमार बंदूक लकड़ी का बट, 10 नग भरमार बंदूक का बैरल , 03 नग छोटा हथौड़ी, 01 नग लकड़ी का मुठ लगा हुआ लोहे का घन, 03 नग कन्नासी, 01 नग प्लास, 01 नग लोहे का सरसी, 02 नग भरमार बंदूक का क्लीनिंग रॉड, 01 नग आरी ब्लेड, 01 नग लोहे का बना हुआ हाथ घुमाव पंखा, 02 नग लोहे का वाईस, 01 नग लोहे का छेद करने वाला लोहे का हिरी बरामद किया गया। उक्त कृत पाये जाने से थाना गादीरास में अप.क. 08/2020 धारा 25, 27 ऑम्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनो नक्सली आरोपियों को बितें दिन गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा मे पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तारी व जप्त किए गए हथियारों की पुष्टि एसपी सुकमा शलभ सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है ।

ये भी पढ़े : छेड़छाड़ के आरोपी को अदालत में उपस्थित करना पड़ा महंगा, आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, महिला जज समेत कोर्ट के 11 कर्मचारी क्वारनटीन , अदालत में इन दिनों मामलों की सुनवाई जज और स्टाफ के लिए जोखिम भरी