छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस की जमकर फजीहत , स्कूल कालेजों में पुलिस नसीहत पीरियड में छात्रों की दो टूक , शराब तो पुलिस ही बिकवा रही है | 

0
5

रघुनंदन पंडा / 

दुर्ग / छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस को किसी बड़े बुजुर्गों की नहीं बल्कि छात्रों की फटकार मिल रही है | स्कूल कॉलेजों में शराब पीकर गाड़ी ना चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने की नसीहत देने वाले पुलिस अफसरों को छात्र खुल्लेआम आईना दिखा रहे है | पुलिस लेक्चर के दौरान छात्र खड़े होकर चिल्ला रहे है कि पुलिस ही बिकवा रही है अवैध शराब | ये वाक्या दो चार स्कूलों में नहीं बल्कि गांव से लेकर शहर तक के कई स्कूलों में सामने आ रहा है | ताजा मामला दुर्ग का है | 

दुर्ग स्थित मल्टीपर्पज स्कूल में एक बच्चे की बात सुनकर हंसी का माहौल बन गया | यहां थाना भट्टी में पदस्थ टीआई भूषण एक्का की बच्चों को पढ़ाने में ड्यूटी लगी थी | टीआई बच्चों को यातायात नियम और सायबर अपराध का पाठ पढ़ा रहे थे | जैसे ही टीआई ने बच्चों से कहा कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चहिए | बस फिर क्या था, पुलिस अधिकारी की बात सुनते ही 9वीं कक्षा के कई छात्र एक साथ खड़े हुए और उन्होंने हैरान करने वाली बात दो टूक कह दी | बच्चों ने तपाक से कहा कि शराब की बिक्री तो पुलिस ही करवाती है , यह सुनते ही क्लास में हंसी ठहाका लग गया | असहज महसूस करते हुए टीआई ने माहौल संभाला | उन्होंने बच्चों को बताया कि अक्सर इस उम्र में बच्चे गलत कामों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते है | इस वजह से नशे की गिरफ्त में जकड़ जाते है | उन्होंने बताया कि शराब बेचने का फैसला राज्य शासन का होता है | पुलिस तो अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती है | सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह के दौरान दुर्ग में 100 पुलिस अधिकारीयों ने 100 स्कुल कॉलेजों के 37 हजार छात्रों को पढ़ाया ट्रेफिक का पाठ पढ़ाया | जिले में यह पहली बार हुआ जब आईजी, एसएसपी से लेकर थाना प्रभारियों की ड्यूटी बच्चों को एक घंटे तक  ट्रैफिक रूल्स पढ़ाने के लिए लगाई गई थी |