Wednesday, September 25, 2024
HomeNEWSराजस्थान में आर - पार, बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग,...

राजस्थान में आर – पार, बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, राज्यपाल के पाले में गेंद, कांग्रेस बोली- बीजेपी के नापाक मंसूबे नहीं होंगे पूरे,पायलट से बातचीत जारी, उधर सचिन पायलट के कांग्रेस में वापसी के आसार नहीं, लेकिन बीजेपी में जाने से भी संशय

दिल्ली/ जयपुर वेब डेस्क – राजस्थान में बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस के पास सरकार चलने के लिए पूर्ण बहुमत नहीं है | इसलिए उसे फ़ौरन फ्लोर टेस्ट करना होगा | बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट की मांग राज्यपाल से भी की है | बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि मौजूदा स्थिति में अशोक गहलोत को तुरंत फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाना चाहिए | उन्हें सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए | उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस ड्रामे से राजस्थान को बचाना होगा | उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है | वो अपने विधायकों को रिसॉर्ट में भेज रहे हैं | यदि उनके पास स्पष्ट रूप से बहुमत होता तो वे ऐसा नहीं करते |

उधर राजस्थान के चीफ व्हीप महेश जोशी ने दावा किया कि उनके पास पूर्ण बहुमत है| उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को कोई खतरा नहीं है| जोशी ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि पायलट खेमे में क्या हुआ है | उन्होंने बताया कि राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे उनसे बात कर रहे हैं| मौजूदा संकट के लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो राजस्थान में अपने नापाक मंसूबों को पूरा नहीं कर पाएगी |

उधर सचिन पायलट की कांग्रेस वापसी के लिए दर्जन भर नेता जोर शोर से जुटे हुए है | पार्टी आलाकमान ने सचिन पायलट से कहा है कि वे लौट आएं | कांग्रेस ने सचिन पायलट को मैसेज किया है कि हमारा आप पर स्नेह है | हम आपका सम्मान करते हैं | हम खुले दिल से आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं | प्लीज आएं और बात करें | लेकिन लगता है कि सचिन पायलट पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है | पायलट की ओर से कांग्रेस के प्रस्ताव को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है |

कांग्रेस के पांच बड़े नेताओं ने सचिन पायलट से बात की है | इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, पी. चिदंबरम और अहमद पटेल का नाम सामने आया है | बताया जा रहा है कि सभी ने सचिन पायलट को जयपुर जाने के लिए कहा है | लेकिन सचिन पायलट अब भी दिल्ली में डटे हुए है |

यह जानकारी भी सामने आ रही है कि सचिन पायलट को अपने समर्थक मंत्रियों को गृह और वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग देने का वादा किया गया है | उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये रखने का भी वादा किया गया है | इसके बावजूद भी वे दिल्ली से टस से मस नहीं हो रहे है | यह भी कहा जा रहा है कि वे बीजेपी में जाने से हिचकिचा रहे है | लेकिन कांग्रेस में भी नहीं लौटना चाहते |

बताया जाता है कि एक ओर कांग्रेस सचिन पायलट से कांग्रेस में वापसी की गुहार लगा रही है, तो वही दूसरी ओर उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भी पारित कर रही है | दरअसल राजस्थान के विधायक दल में प्रस्ताव पारित किया गया है | इस प्रस्ताव में कहा गया है कि कोई भी कांग्रेस का पदाधिकारी और कांग्रेस का नेता या विधायक सरकार के खिलाफ षड्यंत्र में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी |

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस विधायक दल ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में पूरी आस्था व्यक्त करते हुए अपना नेता सर्वसम्मति से अशोक गहलोत को माना है | पारित प्रस्ताव में जिक्र किया गया है कि बीजेपी के षड्यंत्रकारी मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है |

ये भी पढ़े : राजस्थान में विधायकों की परेड के आसार, फ्लोर टेस्ट की कवायत में जुटा राजभवन, कांग्रेस ने 102 विधायकों के समर्थन का दावा किया, सचिन पायलट बोले- 25 MLA मेरे साथ बैठे हैं, ऐसे में 102 विधायकों के बैठक में शामिल होने का गलत दावा कर रहे हैं अशोक गहलोत और कांग्रेस, जल्द रणनीति साफ करेंगे पायलट

जानकारी के मुताबिक राजस्थान में अशोक गहलोत के समर्थन में अब 84 विधायक ही है | उन्हें होटल में कैद कर दिया गया है | शेष विधायकों से संपर्क कर उन्हें कांग्रेस में वापसी के लिए तैयार किया जा रहा है | सचिन पायलट का दावा है कि उनके पास 25 विधायक है | उनकी माने तो कई और विधायक कांग्रेस छोड़ने की सोच रहे है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img