छत्तीसगढ़ के रायपुर में दाल मिल मालिक से धोखाधड़ी, सैकड़ो क्विंटल दाल ट्रक में लोड़ कर हुआ फरार, मालिक ने की पुलिस में शिकायत, अपराध दर्ज

0
17

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दाल मिल के मालिक के साथ धोखाधडी होने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। यह मामला ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा का है। जहां दाल मिल के मालिक से ट्रक ड्राइवर ने 250 क्विंटल अरहर की दाल ट्रक में लोड करके ले गया और समय पर ड्राइवर दाल की निश्चीत स्थान पर नहीं पहुंचा। दाल मिल के मालिक राजेंद्र कुमार गुप्ता ने ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक पंकज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

दाल मिल के मालिक ने 250 क्विंटल दाल की कीमत कुल 17 लाख 86 हजार बताई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। खमतराई पुलिस थाना प्रभारी संजय पुंढीर ने बताया कि दाल मिल के मालिक ने किसी अज्ञात व्यक्ति से दाल का सौदा किया। कारोबारी से सौदा करने के बाद यहां से सामान भेजा गया, लेकिन वह गंतव्‍य तक पहुंच नहीं सका। ट्रक चालक पंकज कुमार ने दाल की डिलीवरी नहीं की, जिसके चलते दाल मिल के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई उसके आधार पर पुलिस ने 407 का मामला दर्ज कर लिया है।