रायपुर में समाज सेवियों की निकली आह , जिनके घर दाना-पानी दिया वे शराब दुकानों के सामने नजर आये , लोगों की भीड़ देखकर हुआ पछतावा , देखे वीडियों

0
16

रायपुर / शराब दुकानों के इर्द-गिर्द ग्राहकों की लंबी कतारे देखकर उन समाजसेवियों का चेहरा लाल-पीला और भौवें तन गई , जिन्होंने करीब डेढ़ माह से लोगों के घर-घर जाकर अनाज , दवाई  और पैकेट फूड बांटा था | इस वक्त ज्यादातर लोग बहुत ही दीन दुखी और निरीह नजर आ रहे थे | इनकी सहायता कर समाजसेवी मन में संतोष जाहिर कर रहे थे | लेकिन सोमवार सुबह इन्ही निरीह आबादी को शराब की दुकानों के इर्द-गिर्द खड़े देखकर इन समाज सेवियों की छाती पर सांप लोट गया | उन्हें इस नजारे को देखकर भी हैरानी हुई कि राज्य की पुलिस नशेड़ियों की सुरक्षा में जुटी है | इन समाजसेवी ने जब रायपुर के मोवा और विधानसभा रोड स्थित शराब दुकानों का रुख किया तो उसका गुस्सा छलक उठा | देखे वीडियों   

https://youtu.be/t7Wr6F2Dzgg