रायपुर में बिल्डर को बदमाश ने चाकूओं से गोदा, क्वारेंटाइन की समझाईश देना पड़ा भारी, आरोपी बदमाश गिरफ्तार

0
15

रायपुर / राजधानी रायपुर में एक शख्स को क्वारेंटाइन की हिदायत देना भारी पड़ा | जिस शख्स को हिदायत दी जा रही थी वो कोई आम नागरिक नहीं बल्कि इलाके का छठा हुआ बदमाश था |

क्वारेंटाइन की समझाईश देते ही गुस्साए युवक ने उस बिल्डर पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना में घायल शख्स को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले ज़ाया गया, वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।

पंडरी थाना प्रभारी एस एन अख़्तर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पैराडाईज अपार्टमेंट के बिल्डर अंकित खंडेलवाल ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे एक युवक को समझाईश दी की घर पर रहे, सुरक्षित रहे । इतने में आरोपी फैज़ल को ग़ुस्सा आया और उसने चाकू से वार करना शुरू कर दिया। आस-पास में मौजूद लोगों की मदद से फैज़ल से पीड़ित अंकित को छुड़ाया गया।

ये भी पढ़े : हेलीपैड में नहीं बल्कि खेत में ‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर, बम्बवर्षक अपाचे को जमीन पर देखकर हैरत में किसान, इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

थाना प्रभारी एस एन अख़्तर ने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ अटेम्प्ट टू मर्डर आईपीसी की धारा 307 के अलावा 25 आर्म्स एक्ट, लॉक डाउन तोड़ने समेत अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है | अख्तर के मुताबिक आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है | उनके मुताबिक घायल अंकित खण्डेलवाल का इलाज जारी है।