छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिना मास्क के घूमते लोगों पर लगातार हो रही कार्यवाही , सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कराने वाले दुकान पर चालान

0
13

रिपोर्टर -उपेंद्र डनसेना

रायगढ़ । जिले में प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जागरूकता लाने के साथ सख्ती भी बरती जा रही है ।

जिला पुलिस सम्पूर्ण जिले में शासन, प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । रायगढ़ पुलिस द्वारा मास्क पहनने की आवश्यकता को लेकर रक्षाबंधन के दिन एक महा जन अभियान “एक रक्षासूत्र मास्क का” चलाया गया था, जिसमें रिकार्ड मास्क बांटे गये जिसका लाभ जरूरतमंदों को ज्यादा हुआ है ।

प्राय: जिले के व्यवसायी और आमजन द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है परन्तु अभी भी कई ऐसे व्यवसायी व व्यक्ति हैं जो कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण संबंधी दिशानिर्देशों का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण जिला पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है । दिनांक 07 एवं 08.08.2020 को जिले के सभी थानाक्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही की गई । कल दिनांक 07.08.2020 को हुई कार्यवाही में 199 व्यक्तियों से 19,900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया । आज भी बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई है । आज पूरे जिले में 442 व्यक्तियों से 44,150 रूपये तथा 10 दुकानों से 5,200 रूपये कोविड-19 के नियमानुसार जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को समझाइश के साथ यह कार्यवाही सभी थानाक्षेत्र में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी ।