छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने नाबालिग छात्रा को रौंदा, दर्दनाक हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले , देखे वीडियों 

0
9

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने नाबालिग छात्रा को रौंद डाला , दर्दनाक सड़क हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई | इस ह्रदय विदारक घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक में आग लगा दी | घटना जिले के घरघोड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत भेंड़रा इलाके की है | मृतका का नाम 17 वर्षीया क्रांति राठिया है , जो भेंडरा की रहने वाली थी | 

इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को भी चोटे आई है | जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों किसी तरह से समझा बुझा कर मामले को शांत कराया | फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वही आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है |  

https://youtu.be/gqX1GZ2Scfs

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक शर्मा ने  ने बताया कि 16 साल की लड़की की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने  चक्काजाम करते हुए ट्रक में आग लगा दी है। मौके पर घरघोड़ा थाने की पुलिस टीम सहित आसपास के थानों की फोर्स भेजी गई है।