सीबीएसई ऑनलाइन एग्जाम लेने की तैयारी में, लॉक डाउन की वजह से रद्द हुए पर्चे जल्द, केंद्रीय मंत्री ने छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए मेंटली प्रेपयर होने के लिए कहा

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / लॉक डाउन की वजह से रद्द हुई सीबीएसई की परीक्षाये अब ऑनलाइन हो सकती है | इसकी तैयारी जोरों पर है | देश में यदि ऑनलाइन सेंटर पर्याप्त संख्या में पाए गए, अथवा छात्रों को सुविधाएं मुहैया करा दी गई, तो रद्द हुए पर्चे ऑनलाइन हल करने के लिए छात्रों को आगे आना होगा | केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है | उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर भावी परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में ऑनलाइन एग्जाम सिस्टम पर जोर दिया है | उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के हाईस्कूल पेपर लॉक डाउन की वजह से रह गए हैं, उसे स्थिति सामान्य होते ही पूरा कराया जायेगा | उनके मुताबिक जो परीक्षा ली जा चुकी है उसकी कॉपी जांच भी शुरू हो गई है |मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि कक्षा एक से 8 तक के छात्रों को प्रमोट किया गया है | 12वी कक्षा की कुछ परीक्षाएं बाकी हैं, इसे देखते हुए कॉपियों की जांच जारी है. 

दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पोखरियाल ने कहा कि बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है | उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की वजह से स्कूल बंद हैं लेकिन ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं | इससे पढाई का नुकसान नहीं हुआ | 

मानव संसाधन मंत्री ने पोखरियाल ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के लिए कैलेंडर जारी किया गया है | इस कैलेण्डर में बताया गया है कि अभिभावक खुद बच्चों को किस तरह ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं | उन्होंने ऑनलाइन कैलेंडर के फायदे भी गिनाये | निशंका ने कहा, एनसीआरटी ने वैकल्पिक पाठ्यक्रम जारी किया है | उच्च शिक्षा का भी कैलेंडर जारी किया है| जिन क्षेत्रों में क्लास शुरू नहीं होता है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी गई है| जहां परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है |