छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की कायरना करतूत आई सामने , बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की घटना को दिया अंजाम , इधर दंतेवाड़ा में सरपंच पति को उतारा मौत के घाट

0
10

रिपोर्टर – एलंगा राव

बीजापुर/दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में आज नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों में दहशत फ़ैलाने की कोशिश की है | यहां बासागुड़ा थानाक्षेत्र में एक सूमो वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। IED विस्फोट में दो ग्रामीण घायल हुए। बासागुड़ा-तर्रेम के बीच राजपेटा के पास हुए IED ब्लास्ट किया है | घटना में घायल हुए दोनों ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर IED ब्लास्ट की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम अलर्ट हो गई। एसपी कमलोचन कश्यप ने IED ब्लास्ट की पुष्टि की है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,324 नए मरीजों की पुष्टि, कुल आंकड़ा दो लाख के पार, 3 ने तोड़ा दम  

जबकि दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने हांदावाडा के सरपंच पति की बेरहमी से हत्या कर दी। एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बारसूर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।