छत्तीसगढ़ के मुंगेली में लॉकडाउन के बीच व्यापारियों, पत्रकारों और युवाओं के प्रयास से जरूरतमंदों की हुई मदद , कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने की कार्य की सराहना , देखे वीडियो

0
6

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली में लॉक डाउन की इस विकट समस्या को देखते हुए समाजिक संस्था युवाओ की टीम,व्यापारियों, पत्रकार और विभिन्न संगठनो द्वारा उठाया गया कदम उन लोगों के लिए बेहद खास साबित हो रही है, जो वास्तविक में इस लॉक डाउन की वजह से भूखे रहने की स्थिति में आ गए है और यही वजह है कि इन समाज सेवियों  के प्रयास से जिले में कोई भी सख्स भूखा नही सो रहा है |

इनके प्रयासों को यह वर्ग खूब दुआए भी दे रहा है साथ ही जिला प्रशासन भी जमकर सराहना कर रहा है कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने  बताया कि जिले में जिला राहत कोष में लोग अपनी सहभागिता बढ़ चढ़कर निभा रहे है | उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न वर्ग जो मदद कर रहे है | उनका दिया हुआ योगदान वास्तव में अनुकरणीय है।